... ब्रेकिंग जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बदला कार्यक्रम, आज रायपुर में भाजपा की बैठक के बाद दोपहर दो बजे सीएम आएंगे जशपुर,रोड शो के साथ होगा भव्य स्वागत,गृह निवास बगिया में रंगारंग कार्यक्रम की तैयारी।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बदला कार्यक्रम, आज रायपुर में भाजपा की बैठक के बाद दोपहर दो बजे सीएम आएंगे जशपुर,रोड शो के साथ होगा भव्य स्वागत,गृह निवास बगिया में रंगारंग कार्यक्रम की तैयारी।







रायपुर, 27 दिसम्बर 2023

By योगेश थवाईत

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 28 दिसम्बर को रायगढ़ से सवेरे 9.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर सवेरे 10.15 बजे रायपुर आएंगे और दोपहर 12 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद वे जशपुर के लिए उड़ान भरेंगे।

मुख्यमंत्री श्री साय दोपहर 1.10 बजे रायपुर हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 2.10 बजे जशपुर पहुंचेंगे और जैन मंदिर के पास दोपहर 2.20 बजे ‘‘सौरभ सागर महाराज द्वार‘‘ का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय जशपुर में अपरान्ह 3.10 बजे स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद अपरान्ह 3.20 बजे रणजीता स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री दोपहर 3.20 बजे से 4.30 बजे तक ‘‘जशपुरिया माटी अटल सुशासन दिवस समारोह‘‘ में शामिल होंगे। 

इसके बाद श्री साय शाम 4.40 बजे बालाजी मंदिर, 5 बजे कल्याण आश्रम और शाम 5.50 बजे ग्राम सोगड़ा जाएंगे। श्री साय शाम 6.40 बजे जशपुर के पतराटोली पहंुचेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय शाम 6.40 से रात 8.30 बजे तक पतराटोली-चरईटांड-महुआटोली-सलिहाटोली तक रोड शो तथा कुनकुरी में पुराना पेट्रोल पंप से डुगडुगिया एवं बंदरचुंवा में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री साय ग्राम बगिया स्थित अपने निवास में रात्रि विश्राम करेंगे। 

11099.27 लाख रुपए के 182 कार्याें का करेंगे लोकार्पण एवं भूमिपूजन

सीएम विष्णुदेव साय 28 दिसम्बर 2023 को जशपुर जिले  में 11099.27 लाख रुपए के कुल 182 कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। जिसमें लोकापर्ण के 53 कार्याें के लिए 3264.93 लाख एवं भूमिपूजन 129 कार्याें के लिए 7834.34 लाख के कार्य शामिल है। 

इनमें जशपुर विधानसभा में 5698.25 लाख के कुल 45 कार्य, कुनकुरी विधान सभा के 4050.16 लाख के कुल 102 कार्य एवं पत्थलगांव विधानसभा के 1350.86 लाख के कुल 35 कार्य शामिल हैं।  

लोकार्पण के कार्य में विधानसभा क्षेत्र जशपुर अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 06 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जशपुर के 02 कार्य, कृषि विभाग के 3 कार्य, नगरपालिका परिषद जशपुर के 01 कार्य, अक्षय ऊर्जा विभाग के 3 कार्य और लोक निर्माण विभाग के 01 कार्य, वि.या.लाईट मशीनरी नलकूप, गेट उप संभाग अम्बिकापुर के 01 एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कलयाण विभाग के 01 कार्य शामिल है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी अंतर्गत् पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 21 कार्य, छ.ग. ग्रामीण सड़क विकास अभि. जशपुर के 01 कार्य, अक्षय ऊर्जा विभाग के 02 कार्य, नगर पंचायत कुनकुरी के 01 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 01 कार्य और आदिवासी विकास विभाग के 01 कार्य शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव अंतर्गत् पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 03 कार्य, कृषि विभाग के 02 कार्य, अक्षय ऊर्जा विभाग के 02 कार्य एवं नगर पंचायत पत्थलगांव के 01 कार्य शामिल हैं। 

भूमिपूजन के विधानसभा क्षेत्र जशपुर अंतर्गत् पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 05 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जशपुर के 01 कार्य, जल संसाधन विभाग के 03 कार्य, नगर पंचायत बगीचा के 10 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 04 कार्य, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 01, आदिवासी विकास विभाग के 02 और छ.ग. गृह निर्माण मण्डल के 01 कार्य शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी अंतर्गत् अक्षय ऊर्जा के 01 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के 66 कार्य,  लोक निर्माण विभाग के 01 कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के 04 कार्य और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 03 कार्य शामिल है। विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव अंतर्गत् कृषि विभाग के 01 कार्य, अक्षय ऊर्जा विभाग के 01 कार्य, नगर पंचायत पत्थलगांव के 13 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 01 कार्य शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत