जशपुरनगर 26 दिसम्बर 2023
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आगमी 28 दिसम्बर 2023 को जिला मुख्यालय के रणजीता स्टेडियम में आगमन कार्यक्रम की तैयारी एवं कार्यक्रम के कर्त्तव्य निर्वहन हेतु कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिले के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।
जिसके तहत् सम्पूर्ण कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर आरपी चौहान होगेें। इसी प्रकार जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा को आमंत्रण पत्र की छपाई, वनमण्डलाधिकारी जितेन्द्र उपाध्याय को हेलीपेड, कार्यक्रम स्थल एवं अन्य स्थलों पर बांस, बल्ली एवं रस्सी की उपलब्धता, कार्यपालन अभियंता लो.नि.विभाग वीरेन्द्र कुमार चौधरी को हेेलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल पर मंच एवं पण्डाल निर्माण, बेरिकेडिंग एवं फ्लैक्स की व्यवस्था, रेस्ट हाउस में माननीय अतिथियों के लिए भोजन, टेंट एवं आवश्यक व्यवस्था, मंच पर गणमान्य अतिथियों के जलपान की व्यवस्था, अनुविभागीय अधिकारी वि.यां. श्री अजय भगत को कार्यक्रम स्थल पर एलईडी स्क्रीन, माइक, साउण्ड सिस्टम व्यवस्था, लोकार्पण हेतु ऑटोमेटिक रिमोट व्यवस्था, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकार नरेंद्र सिन्हा को कल्याण आश्रम में समस्त आवश्यक व्यवस्था, मंज सज्जा, कविता पाठ, दीप प्रज्जवलन की व्यवस्था, प्रमाण पत्र की व्यवस्था, संयुक्त कलेक्टर आर.पी. आचला को पहचान पत्र जारी करना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजीत टोप्पो को एम्बुलेंस व्यवस्था, औषधि व्यवस्था, लिब्री टेस्ट, जिला सेनानी नगर सेना विपिन किशोर लकड़ा को हेलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल पर फायर बिग्रेड की व्यवस्था दी गई है।
कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विपिन राज मिंज को लोकार्पण, भूमिपूजन हेतु आवश्यक व्यवस्था, खाद्य अधिकारी खुमेश्वर सिंह को कार्यक्रम स्थल पर आमजन के लिए स्वल्पाहार व्यवस्था, सहायक संचालक उद्यान आर.के.तोमर को मंच सहित समस्त स्थलों पर फूल-माला एवं बुके की व्यवस्था, मंच सजावट हेतु फूल-माला एवं गमलों की व्यवस्था, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेणु प्रकाश को रंगोली एवं मंच सज्जा, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संभाग जशपुर एम.के. मिश्रा को समस्त स्थलों पर पेयजल, टेंकर की व्यवस्था, जिला आबकारी अधिकारी रमेश कुमार सिन्हा को हेलीपेड पर पायलेट हेतु आवश्यक व्यवस्था, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जशपुर दीपक एक्का को समस्त स्थलों पर साफ-सफाई, रंग रोगन एवं स्वागत द्वार की व्यवस्था, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग पी.सी.लहरे को संपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी तथा समाज प्रमुखों के प्रतीक चिन्ह एवं माननीय अतिथियों हेतु स्मृति चिन्ह की व्यवस्था दी गई है।
जनपद सीईओ लोकहित भगत को कार्यक्रम स्थल पर चलित शौचालय की व्यवस्था, डिप्टी कलेक्टर टी.डी. मरकाम को सोगड़ा आश्रम स्थल पर कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंत्यव्यसायी योगेश ध्रुव को जूदेव प्रतिमा स्थल पर कार्यक्रम संचालन की संपूर्ण व्यवस्था, सहायक संचालक रेशम श्याम कुमार को बालाजी एवं दुर्गा मंदिर कार्यक्रम स्थल की संपूर्ण व्यवस्था, खनिज निरीक्षक आर.एल. राजपूत को सौरभ सागर द्वारा कार्यक्रम स्थल की संपूर्ण व्यवस्था, जिला परिवाहन अधिकारी विजय निकुंज को प्रोटोकॉल् हेतु वाहन व्यवस्था, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक मनोरा तरूण पटेल को विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन प्रभारी, जिला समन्वयक रेडक्रास सोसायटी रूपेश पाणिग्रही को हितग्राही दीर्घा एवं मंच पर आवश्यक व्यवस्था, सहायक संचालक जनसंपर्क अजीत एक्का को फ्लैक्स प्रारूप निर्धारण, पत्रकार दीर्घा एवं ड्रोन की व्यवस्था एवं प्राध्यापक डी.आर.राठिया और जयेस टोपनो को मंच संचालन की जिम्मेदारी दी गई है।
0 Comments