... ब्रेकिंग जशपुर : फुटबाल छाप का अपील पर्चा निकला फर्जी,निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी प्रदीप खेस्स व समर्थकों की हुई शिकायत,फर्जी पम्पलेट वितरण को लेकर थाने में हुई शिकायत,आवेदक भूषण केरकेट्टा ने कहा मेरे नाम का किया जा रहा दुरुपयोग,ईसाई आदिवासी महासभा द्वारा नहीं किया गया है प्रत्याशी का समर्थन ।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग जशपुर : फुटबाल छाप का अपील पर्चा निकला फर्जी,निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी प्रदीप खेस्स व समर्थकों की हुई शिकायत,फर्जी पम्पलेट वितरण को लेकर थाने में हुई शिकायत,आवेदक भूषण केरकेट्टा ने कहा मेरे नाम का किया जा रहा दुरुपयोग,ईसाई आदिवासी महासभा द्वारा नहीं किया गया है प्रत्याशी का समर्थन ।

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,16 नवंबर 2023

चुनावी शोर के बीच जशपुर विधानसभा में पर्चे की राजनीति गरमाई हुई है।भाजपा प्रत्याशी रायमुनि भगत वी भाजपा नेता के नाम सुबह फेंके गए पर्चे के बाद अब फुटबाल छाप के प्रत्याशी प्रदीप खेस्स का फर्जी अपील पर्चा सामने आया है जिसमें आवेदक ने अपने नाम का दुरुपयोग करने की शिकायत करते हुए बताया है कि विधान सभा क्षेत्र 12 से श्री प्रदीप खेस्स निर्दलीय विधायक प्रत्याशी तथा उनके समर्थकों के द्वारा मुझे प्रकाशक बनाकर मेरे नाम से फर्जी पम्प्लेट बनाकर वितरण किया जा रहा है।

फुटबाल छाप का अपील पर्चा फर्जी तरीके से छपवाकर वितरण की बात सामने आई है।निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी प्रदीप खेस्स व समर्थकों की शिकायत थाने में की गई है।आवेदक भूषण केरकेट्टा ने कहा मेरे नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है।ईसाई आदिवासी महासभा द्वारा किसी प्रत्याशी का समर्थन नहीं किया गया है।

शिकायत आवेदन में लिखा गया है विषयांतर्गत निवेदन है कि विधान सभा क्षेत्र 12 से श्री प्रदीप खेरस निर्दलीय विधायक प्रत्याशी तथा उनके समर्थकों के द्वारा मुझे प्रकाशक बनाकर मेरे नाम से फर्जी पम्प्लेट बनाकर वितरण किया जा रहा है। पम्पलेट की छायाप्रति संलग्न है। जिसमें मुद्रक का नाम एवं पूर्ण पता प्रकाशित नहीं है। न ही मुद्रित संख्या का उल्लेख है। उक्त पम्पलेट की फोटोग्राफ्स कई वाट्सग्रुप में प्रेषित किया जा रहा है। जो कि मेरे संज्ञान में आया है। मेरे अनुमति के बिना मेरे नाम का दुरूपयोग किया किया गया है। मैं इसकी कड़ी निंदा एवं खण्डन करता हूँ। यह पम्प्लेट फर्जी हैं। इसका प्रकाशन मेरे द्वारा नहीं किया गया है।

अतः महोदय से सविनय निवेदन है कि विधान सभा क्षेत्र 12 से श्री प्रदीप खेरस, निर्दलीय विधायक प्रत्याशी तथा उनके समर्थकों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत