जशपुर,टीम पत्रवार्ता,02 नवम्बर 2023
जशपुर जिले के जशपुर, कुनकुरी व पत्थलगांव विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकित 30 अभ्यर्थियों में से किसी ने भी आज अंतिम दिवस नाम वापसी नहीं ली है।
उल्लेखनीय है कि द्वितीय चरण में नामांकन के अंतिम दिन 30 अक्टूबर तक कुल 36 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें 03 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की समीक्षा के बाद कुल 30 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं।
विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत द्वितीय चरण में विधानसभा क्षेत्र जशपुर में 11, कुनकुरी में 11 तथा पत्थलगांव में 8 अभ्यर्थियों के नामांकन विधिमान्य पाए गए हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-12 जशपुर हेतु विधिमान्य पाए गए अभ्यार्थियों में प्रकाश टोप्पो आम आदमी पार्टी, रायमुनी भगत भारतीय जनता पार्टी, विनय कुमार भगत इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी, सरहुल राम भगत जनता कांग्रेज छत्तीसगढ़, राजेश लकड़ा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, रूपनारायण एक्का बहुजन मुक्ति पार्टी, सुकरू भगत हमर राज पार्टी, प्रदीप खेस्स निर्दलीय, प्रदीप सिंह निर्दलीय, मनोज भगत निर्दलीय एवं शिवप्रसाद भगत निर्दलीय शामिल हैं।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-13 कुनकुरी हेतु विधिमान्य पाए गए अभ्यार्थियों में यू.डी.मिंज इंडियन नेशनल कांग्रेस, लेयोस मिंज आम आदमी पार्टी, विष्णु देव साय भारतीय जनता पार्टी, अलबर्ट मिंज हमर राज पार्टी, चारलेश एक्का सर्व आदि दल, दिनेश कुमार भगत बहुजन मुक्ति पार्टी, भगत पैंकरा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, इन्द्रनाथ पैंकरा निर्दलीय, कमलेश्वर राम नायक निर्दलीय, कौशल कुमार ओहदार निर्दलीय, फिलिप्स टोप्पो छत्तीसगढ़ महतारी पार्टी शामिल हैं।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-14 पत्थलगांव हेतु इनोसेंट कुमार बिड़ना उरांव बहुजन समाज पार्टी, गोमती साय भारतीय जनता पार्टी, नेहरू लकड़ा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, राजा राम लकड़ा आम आदमी पार्टी, रामपुकार सिंह ठाकुर इंडियन नेशनल कांग्रेस, अनिल कुमार परहा हमर राज पार्टी, सुनील कुमार खलखो बहुजन मुक्ति पार्टी एवं रत्थू राम पैंकरा निर्दलीय शामिल हैं।
विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत द्वितीय चरण के लिए मतदान तिथि 17 नवंबर और मतगणना की तिथि 3 दिसंबर है।
0 Comments