... Election 2023 : जशपुर भाजपा प्रत्याशी रायमुनी भगत ने खुड़िया रानी से शुरु किया चुनावी शंखनाद,खराब सड़क से शुरु हुई राजनीति,कहा विकास का पहला काम यहीं से शुरु होगा,पाठ क्षेत्र में भाजपाईयों का सघन जनसम्पर्क ,समझिये पाठ की सियासत

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

Election 2023 : जशपुर भाजपा प्रत्याशी रायमुनी भगत ने खुड़िया रानी से शुरु किया चुनावी शंखनाद,खराब सड़क से शुरु हुई राजनीति,कहा विकास का पहला काम यहीं से शुरु होगा,पाठ क्षेत्र में भाजपाईयों का सघन जनसम्पर्क ,समझिये पाठ की सियासत

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,17 अक्टूबर 2023 

जशपुर भाजपा प्रत्याशी रायमुनी भगत ने बगीचा क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ खुड़िया रानी से चुनावी शंखनाद शुरु किया।उन्होंने अपने चुनावी प्रचार प्रसार के साथ साफ़ किया कि केवल वे प्रत्याशी नहीं हैं बल्कि जशपुर विधानसभा का हर जनता प्रत्याशी है जिसे कमल पर मुहर  लगाकर विजयश्री  दिलाना है।उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके विधायकी का पहला विकास कार्य खुड़िया रानी से शुरु होगा जहाँ सड़क बेहद खराब है नए सड़क के माध्यम से  इस स्थल को संवारने का कार्य वे करेंगी। 

रायमुनी भगत आज जशपुर विधानसभा के पाठ इलाके में पंहुचीं जहाँ उन्होंने खुडियारानी के बाद कैलाश गुफा पंहुचकर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। यहाँ सनातन संत समाज से मिलने के बाद ग़ायबुड़ा,मुढ़ी व पाठ क्षेत्र  की जनता से मुलाकात कर उन्होंने अपने पक्ष में समर्थन की अपील की। 

दरअसल पाठ क्षेत्र में भाजपा का बड़ा वोट बैंक हैं जहाँ से लगातार बीजेपी को बढ़त मिलती है। सन्ना,पंडरापाठ से लेकर कैलाश गुफा तक का क्षेत्र भाजपा को लगातार जीत तक लेकर जाता है। लिहाजा खुड़िया की पावन धरा से भाजपा प्रत्याशी रायमुनी भगत हर उस मतदाता तक पंहुचने की कोशिस कर रहीं है जहाँ भाजपा की जमीन पहले से  तैयार है। 

गाँव गाँव तक पंहुचकर भाजपा कार्यकर्त्ता इस पारी को जीतने की कवायद में लगे हुए हैं अब देखना होगा कि इस बार जनता किसको ताज पहनाकर जशपुर विधानसभा में बैठाती है।  


Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत