... खबर पत्रवार्ता : पीएम नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत,पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने स्मृतिचिन्ह व शाल देकर किया स्वागत,मोदी ने कहा जय जोहार।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : पीएम नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत,पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने स्मृतिचिन्ह व शाल देकर किया स्वागत,मोदी ने कहा जय जोहार।

 


बिलासपुर,टीम पत्रवार्ता,30 सितंबर 2023

पीएम मोदी शनिवार 30 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के परिवर्तन यात्रा का समापन करने व परिर्वतन महासंकल्प रैली में बिलासपुर पहुंचे इस दौरान बिलासपुर की जनता ने पीएम मोदी के स्वागत में मोदी- मोदी के नारे लगाए तो वही मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत जय जोहार से करते हुए बिलासपुर की जनता को भावविभोर कर दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि आपका सपना मेरा संकल्प है,जनता के सपनों को पूरा करने की मेरी गारंटी है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने स्मृतिचिन्ह व शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।

बिलासपुर का उत्साह व रैली में जुटी भीड़ को देखकर मोदी ने कहा इस उत्साह को देखकर मैं गदगद  हूं  ऐसा कहते हुए मोदी ने एक वाक्य दोहराया "न भूतो न भविष्यति" उन्होंने कहा ऐसा उत्साह मैने इससे पहले नही देखा है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत