जशपुर,टीम पत्रवार्ता,11 सितम्बर 2023
जशपुर में लगातार बढ़ते धर्मांतरण,गौ तस्करी समेत सनातन विरोधी ताकतों के मद्देनजर विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में शौर्य जागरण यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।12 सितम्बर को जशपुर के महाराजा चौक से इस यात्रा की शुरुआत होगी जो नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगी।
कार्यक्रम के संयोजक विजय आदित्य सिंह जूदेव ने पत्रवार्ता को बताया कि भारतीय सनातन संस्कृति व अस्मिता की रक्षा के लिए विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल सतत सक्रिय रहता है। आगामी 12 सितम्बर को हजारों की संख्या में क्षेत्र के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में जुट रहे हैं।इस कार्यकम के मुख्य अतिथी संत संस्था के संरक्षक श्रद्धेय राकेश आचार्य होंगे।
जशपुर के महाराजा चौक में महाराज की आरती पूजन पश्चात इस शौर्य यात्रा की शुरुआत होगी जो बालाजी मंदिर,पुरानी टोली होते हुए बस स्टैंड होकर पुनः महाराजा चौक पंहुचेगी।यहाँ बौद्धिक उद्बोधन होगा जिसके बाद जनसंघी नेताओं व क्रांतिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। उक्त यात्रा को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है।
देखिए वीडियो देवी के रुप में बैठ गई महिला
वो भी भूखे प्यासे
0 Comments