जशपुर,टीम पत्रवार्ता,13 अगस्त 2023
बार बार शिकायत करने के बावजूद जब कार्यवाही न हो तो सरकारी सिस्टम पर सवाल उठना लाजिमी है।यूं तो शासन प्रशासन आदिवासी हितों की रक्षा की बात करती है तमाम राजनैतिक दल भी हमेशा आदिवासियों के हित में खड़े होने की बात करते हैं।इसके बावजूद जब किसी आदिवासी महिला को न्याय के लिए भटकना पड़े तो आप समझ सकते हैं कि किस कदर यहां आदिवासी शोषित और पीड़ित हो रहे हैं।
मामला है जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुण्डरू के आश्रित ग्राम पोकपानी का।जहां उपसरपंच की दबंगई एक आदिवासी परिवार पर इस कदर हावी हुई कि महिला सदमे में आ गई और दहशत के साए में जी रही इस महिला की मौत हो गई। मृतिका की पुत्री ने इस मौत का जिम्मेदार उपसरपंच को ठहराते हुए मामले की शिकायत एसपी से की है।
एसपी से किए गए शिकायत में बताया गया है कि पिछले 5 जुलाई को मृतिका सलमी लकड़ा अपने पति अमृत लकड़ा के साथ पैतृक जमीन पर धान बोने के लिये गई थी।इसी दौरान सुण्डरू ग्राम पंचायत का उपसरपंच रविनारायण यादव वहां आ गया और महिला के जमीन में घुसकर धान बोने से मना करते हुए,जातिगत गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी भी दी।
घटना की शिकायत मृतिका सलमी लकड़ा ने 6 जुलाई को तपकरा थाने में की।लगभग 8 दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके बाद जिसके बाद मृतिका की पुत्री स्वाति लकड़ा ने 14 जुलाई को एसडीएम फरसाबहार को भूख हड़ताल पर बैठने संबंधी सूचना दी थी।तब भूख हड़ताल न करने का आश्वासन लेते हुए पुलिस ने आरोपी रवि नारायण यादव के खिलाफ तपकरा थाना मे 294, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया।
शिकायत में आगे उल्लेखित है कि जब रविनारायण यादव को यह जानकारी मिली कि उसके खिलाफ तपकरा थाना मे अपराध पंजीबद्ध हो गया है,तब वह गांव में यह बात फैलाने लगा कि मृतिका के परिवार को वह बरबाद कर देगा। मृतिका के पति अमृत लकड़ा को आदमी लगवाकर जान से मरवा देगा। इस बात की जानकारी मृतिका सलमी लकड़ा को हुई तो वह काफी चिंतित व मानसिक तनाव मे रहने लगी।
अ़ततः मृतिका अचेतन अवस्था में चली गई। परिजनों ने 31 जुलाई को मृतिका सलमी लकड़ा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तपकरा मे भर्ती कराया जहां से उसे हॉलीक्रास हास्पीटल कुनकुरी रेफर कर दिया।यहां नाजुक स्थिति को देखते हुए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजने की सलाह चिकित्सकों ने दी।जहां ले जाने के बाद 4 अगस्त 2023 को ईलाज के दौरान सलमी लकड़ा ने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई।
मामले में तपकरा थाना में उपसरपंच के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करने संबंधी लिखित आवेदन मृतिका की पुत्री ने दी है।इसके बाद भी तपकरा पुलिस ने उपसरपंच के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध नहीं किया है।मृतिका की पुत्री ने बताया कि जैसे ही उसकी मां की मौत की खबर उपसरपंच को मिली, उपसरपंच ने मौत की खुशी मे अपने चहेतो को बकरा पार्टी भी दिया।
बहरहाल ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर जशपुर पुलिस को सक्रियता के साथ जांच व कार्यवाही करने की आवश्यकता है।जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
0 Comments