... बिग ब्रेकिंग जशपुर : जशपुर के ये चोर जो देते थे चोरी की बड़ी घटना को अंजाम,देखें चोरों का अंतर्राज्यीय कनेक्शन,छत्तीसगढ़ में चोरी झारखंड,MP तक बिक्री का बाजार,आधा दर्जन आरोपियों से माल बरामद,सोने,चांदी की चोरी कर गलाकार करते थे गोरखधंधा,जशपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा।

Ro no12947/13

Ro no12947/13

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

बिग ब्रेकिंग जशपुर : जशपुर के ये चोर जो देते थे चोरी की बड़ी घटना को अंजाम,देखें चोरों का अंतर्राज्यीय कनेक्शन,छत्तीसगढ़ में चोरी झारखंड,MP तक बिक्री का बाजार,आधा दर्जन आरोपियों से माल बरामद,सोने,चांदी की चोरी कर गलाकार करते थे गोरखधंधा,जशपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा।

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,14 अगस्त 2023

By योगेश थवाईत

जशपुर जिला पुलिस ने आधा दर्जन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।हाल ही में हुए तपकरा समेत अन्य चोरियों का कनेक्शन जशपुर के स्थानीय चोरों से लेकर झारखंड व मध्यप्रदेश तक खुलासा हुआ है।आरोपियों में उचित सिंह उम्र 20 साल निवासी सिसई छारदा रोड़ जिला गुमला (झारखंड) वर्तमान निवास महापात्रे कॉलोनी जशपुरनगर,सुमित नामदेव उर्फ सोनू उम्र 20 साल निवासी पडेनिया रोड सीधी (मध्य प्रदेश) वर्तमान निवासी हाई स्कूल के पीछे कोर्ट कॉलोनी जशपुर नगर,शिवम तुरी उम्र 20 साल निवासी ब्लॉक कालोनी के पीछे कुनकुरी,शहंशाह खान उम्र 24 साल निवासी सिसई छारदा रोड़ जिला गुमला (झारखंड),राज सोनी उर्फ राजा उम्र 29 साल, निवासी भरनो बाजार डाड के पास भरनो (झारखंड),संतोष सोनी उम्र 33 साल, निवासी सिसई कुम्हार मोड़ (झारखंड) शामिल हैं।

आरोपियों से नगद रकम 75000 रुपये, चोरी किया हुआ सोना एवं चांदी के टुकड़ों में आभूषण, घटना में प्रयुक्त रॉड, पेचकस, हथौड़ी,बाईक समेत अन्य सामान जप्त किया गया है।

गत दिनों थाना तपकरा क्षेत्र में हुए चोरी के प्रकरणों की जांच एवं आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक रायगढ़ रेंज राम गोपाल गर्ग (ips), पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी रविशंकर(ips), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप द्वारा पुलिस अनु. अधिकारी कुनकुरी संदीप मित्तल एवं थाना प्रभारी तपकरा को निर्देशित किया गया था।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इनका लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में पुलिस अनु. अधिकारी कुनकुरी संदीप मित्तल के नेतृत्व में 02 टीमों का गठन किया गया था, टीम द्वारा संदेहियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी, उड़ीसा पुलिस से भी लगातार संपर्क किया गया। 

छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से लगे उड़ीसा के ग्राम लुलकीडीह में भी लगातार चोरियां होने से उड़ीसा पुलिस भी आरोपियों की पतासाजी कर रही थी। 

इसी दौरान तपकरा पुलिस को सूचना मिली कि आरोपीगण 1- उचित सिंह, 2- सुमित नामदेव एवं 3- शिवम तुरी द्वारा चोरी का सामान बेचने के लिए मध्यस्थता करने के लिए बोलने पर शहंशाह खान को चोरी का सामान देकर खुशबू ज्वेलर्स सिसई एवं दिव्या ज्वेलर्स भरनो को बेचना पता चला, पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया, एवं विक्रय में मिला नगदी रकम को जप्त किया गया। पुलिस द्वारा सिसई एवं भरनो में जाकर पूछताछ करने के उपरांत खुशबू ज्वेलर्स एवं दिव्या ज्वेलर्स से तपकरा क्षेत्र से हुए चोरी का सामान सोना चांदी  मिलने पर उसे जप्त कर उक्त दोनों ज्वेलर्स संचालकों को अभिरक्षा में लिया गया। ज्वेलर्स संचालकों ने सोना चांदी को टुकड़ों में गला दिया था। आरोपियों से चोरी में प्रयुक्त हथोड़ा, रॉड तथा पेचकस को जप्त किया गया है। आरोपीगण 1- उचित सिंह, 2- सुमित नामदेव एवं 3- शिवम तुरी द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरी का माल को झारखंड में बेचना बताया गया। आरोपियों का कृत्य उक्त धारा सदर का अपराध पाए जाने पर उन्हें दिनांक 13.08.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, स.उ.नि. जयनंदन मार्बल चौकी करडेगा, प्र.आर. 343 मोहन बंजारे, प्र.आ. 255 राजेश कुजूर, आरक्षक 521 प्रमोद रौतिया, आरक्षक 587 संतु यादव, आरक्षक कालेश्वर पैंकरा, आरक्षक कुलदीप खलको की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत