... ब्रेकिंग जशपुर : नगर पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध पार्षदों ने खोला मोर्चा,अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर पंहुचे कलेक्ट्रेट,जनहित के कार्यों को लेकर उपेक्षा का आरोप।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग जशपुर : नगर पंचायत अध्यक्ष के विरुद्ध पार्षदों ने खोला मोर्चा,अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर पंहुचे कलेक्ट्रेट,जनहित के कार्यों को लेकर उपेक्षा का आरोप।

 


जशपुर, टीम पत्रवार्ता,07 अगस्त 2023

BY योगेश थवाईत

जशपुर जिले के पत्थलगांव नगर पंचायत को लेकर राजनीति गरमा गई है। एक बार फिर भाजपा समर्थित पार्षदों ने कलेक्टर के समक्ष अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन दिया है। एक साल पहले ही नगर पंचायत का अध्यक्ष पद सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी ने राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा के हाथ से छीन लिया था।

आज पुनः पार्षदों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन सौंपा है।आपको बता दें कि पूर्व में पत्थलगांव नगर पंचायत भाजपा अध्यक्ष सुचिता एक्का के विरोध में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया था। 

उस वक्त भाजपा के नौ पार्षद और कांग्रेस के महज पांच पार्षद होने के बावजूद भाजपा अपने अध्यक्ष को नहीं बचा पाई थी। अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में 12 मत पड़े थे जबकि विरोध में केवल 3 मत ही पड़े थे।एक बार फिर कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष उर्वशी सिंह पर अध्यक्ष बनने के बाद जनहित के कार्य करने नहीं करने का आरोप लगाया है। 

पार्षदों ने अध्यक्ष निधि को कमीशन एवं स्वयं के निजी फायदा हेतु गार्डन में अनुमानित लागत से अधिक का घास खरीदी एवं ऐसे अनेक कार्यों के व्यय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।उपाध्यक्ष श्याम नारायण गुप्ता व पूर्व अध्य्क्ष सुचिता एक्का ने बताया कि अध्यक्ष द्वारा नगर के विकास में कोई सहयोग नहीं किया जा रहा है।हाल में पीआईसी में दुकान की निलामी को निरस्त कर बाद में भारी लेन देन कर पास करने का आरोप भी पार्षदों ने लगाया है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत