... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : कमोड में शिशु के शव मामले की जांच करेगी भाजपा की पांच सदस्यी टीम,पार्टी के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय ने की घोषणा,जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत की दो टूक,अस्पताल प्रबंधन की सरासर लापरवाही, कमोड में प्रसव के बाद भी बेखबर रहा अस्पताल प्रबंधन।

Ro no12947/13

Ro no12947/13

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : कमोड में शिशु के शव मामले की जांच करेगी भाजपा की पांच सदस्यी टीम,पार्टी के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय ने की घोषणा,जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत की दो टूक,अस्पताल प्रबंधन की सरासर लापरवाही, कमोड में प्रसव के बाद भी बेखबर रहा अस्पताल प्रबंधन।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,13 अगस्त 2023

जिला चिकित्सालय के मातृ शिशु वार्ड मे कमोड मे मिले नवजात शिशु का शव का मामला लगातार गहराता जा रहा है। इस मामले की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी 5 सदस्यों की जांच कमेटी गठित की है। 



पार्टी के पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार ने बताया की जिला चिकित्सालय से शहर के साथ पूरे जिले  के लोग जुड़े हुए हैँ।शुक्रवार को जो शर्मनाक घटना हुई है, उसने सबको झकझोर दिया है।इस मामले की जांच कर, दोषियों को सजा दिलाने के लिए प्रशासन कतई गंभीर नहीं है।

इसलिए भाजपा ने पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए पार्टी स्तर पर जांच कराने का निश्चय किया है।

इस टीम मे जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत, जनपद पंचायत जशपुर की पूर्व अध्यक्ष शारदा प्रधान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रजनी प्रधान, पार्षद नीतू गुप्ता और अंजेला भगत को शामिल किया है।

जिला पंचायत जशपुर की अध्यक्ष रायमुनी भगत ने मिडिया से चर्चा करते हुए आरोप लगाया की घटना के बाद मामले की जांच के लिए पहुँचे प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी, घटना को दबाने का प्रयास कर रहे हैँ. रायमुनी ने मामले मे ब्यान दर्ज करने की प्रक्रिया को भी आपत्तिजनक बताया. उनका कहना था की जांच करने से पहले ही अधिकारी दावा कर रहे थी नवजात के शव को बाहर से लाया गया है.अस्पताल मे भर्ती मरीजों का पंजीकरण का रजिस्टर फटा हुआ था और सीसीटीवी कैमरा बंद थे.रायमुनी ने कहा की पूरे घटनाक्रम से स्पष्ट है की घटना के समय अस्पताल मे कोई डॉक्टर और नर्स उपस्थित ही नहीं था.

इसलिए, प्रसूता के शौचालय जाने और बच्चा के कमोड मे गिरने की घटना की किसी को भनक भी नहीं मिली. घंटो बाद ज़ब सफाई कर्मचारी शौचालय पहुँचे तो उन्हें इसकी जानकारी डॉक्टरो को दी.कृष्ण कुमार राय और जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत ने जोर देकर कहा की मामले की गंभीरता से जांच कर, लापरवाही के दोषियों के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया जाना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो भाजपा, सड़क मे उतर कर आंदोलन करेगी.

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत