... खबर पत्रवार्ता : इंसान के सफलता की पहली सीढ़ी शिक्षा है,शिक्षा से हर ऊंचे मुकाम तक पंहुचा जा सकता है - विधायक विनय भगत।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : इंसान के सफलता की पहली सीढ़ी शिक्षा है,शिक्षा से हर ऊंचे मुकाम तक पंहुचा जा सकता है - विधायक विनय भगत।

जशपुर, टीम पत्रवार्ता,05 अगस्त 2023

जशपुर विधायक विनय भगत इन दिनों लगातार विद्यार्थियों के हौसला अफजाई में लगे हुए हैं।विधायक ने बगीचा के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा तभी सार्थक होती है जब हम अपने ज्ञान को बांटते हैं और ज्ञान का समुचित व सार्थक उपयोग समाज हित में करते हैं।

उल्लेखनीय है स्कूली छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम में विधायक विनय भगत पंहुचे थे।जहां विधायक ने 75 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर विधायक विनय भगत ने स्कूली बच्चों की मांग पर सायकल स्टैंड एवं वॉटर कूलर देने की घोषणा की।

उक्त कार्यक्रम में विधायक विनय भगत समेत शहर अध्यक्ष सूरज चौरसिया,सदस्य छग शासन खाद्य विभाग नपं उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता,जिला महामंत्री राजेश अग्रवाल,सदस्य बीज प्रमाणीकरण बोर्ड बबलू पाण्डेय,महिला नेत्री आशिका कुजूर,यूथ कांग्रेस से विवेकानन्द दास महंत समेत विद्यालयीन स्टाफ व बीईओ एमआर यादव उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत