जशपुर,टीम पत्रवार्ता,28 अगस्त 2023
BY योगेश थवाईत
जशपुर विधायक विनय भगत इन दिनों गाँव गाँव में अपनी गहरी पैठ बनाते नजर आ रहे हैं।जशपुर विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने 108 मंदिरों के निर्माण का संकल्प लिया था जिसमें से लगभग 90 मंदिरों का निर्माण पूर्णता की ओर है। उल्लेखनीय है कि जिस काम को भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार नहीं करा पाई उसे महज साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में विधायक विनय भगत ने पूरा कर लिया है।लोखंडी के पाठ महादेव शिव मंदिर लोकार्पण में पहुंचे विधायक विनय भगत ने कहा जहां आस्था का केंद्र है वहां हम मंदिर बना रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जशपुर में भाजपा के अभेद गढ़ को ढहाते हुए जशपुर विधायक विनय भगत ने यहाँ जीत हासिल करते हुए भाजपा के हर उस मुद्दे पर अपनी पकड़ बना ली है जिसके दम पर भाजपा यहाँ राजनीति करती आई है। आज जमीनी स्तर पर कांग्रेस विधायक विनय भगत ने ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था के केंद्रों को जीवंत करने का कार्य किया है।
जशपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत लोखंडी क्षेत्र के ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग थी कि प्रकृति के सुंदरता से परिपूर्ण सिरकीकोना में मंदिर निर्माण हो उनके आस्था का केंद्र है जहां पूजापाठ के लिए एक मंदिर हो और विधायक श्री भगत ने उनकी मांगों को पूरा करते हुए मंदिर निर्माण कराया और आज सावन सोमवार के शुभ मुहूर्त पर विधायक विनय भगत ने विधिवत पूजा अर्चना कर ग्रामीणों के साथ बड़ी धूमधाम से मंदिर का शुभारम्भ किया।लोखंडी पंचायत के सिरकी कोना महादेव शिव मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा में क्षेत्र के विभिन्न जगहों से महिलाएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए उनकी मौजूदगी में विधायक श्री भगत ने नवनिर्मित मंदिर का लोकार्पण की।
इस अवसर पर करीब 500 से अधिक की संख्या में महिलाएं कलश लेकर भोलेबाबा का नारा लगाते हुए सिरकीकोना पाठ महादेव शिव मंदिर से अम्बाडाँड़ पंहुचे। विधायक विनय भगत भी कलशयात्रियों के साथ कावंड़ कंधे में लेकर चले। अपने साथ विधायक को चलते देख महिलाएं उत्साहित नजर आईं। सभी बोल बम के नारा के साथ अम्बाडाँड़ पहुंचकर जलाभिषेक किया। अम्बा डाँड़ में विधायक श्री भगत इससे पूर्व शिव मंदिर के साथ साथ पेयजल समस्या को दूर करते हुए बोर खनन भी कराया है जिससे भक्तों में काफी उत्साह का वातावरण बना है।
0 Comments