जशपुर,टीम पत्रवार्ता,24 जून 2023
By योगेश थवाईत
जशपुर जिले में लगातार आकाशीय बिजली का कहर जारी है।शनिवार को बगीचा विकासखंड के भितघरा ग्राम पंचायत के पहाड़ी कोरवा आश्रित ग्राम राजपुर में आकाशीय कहर का रौद्र रुप देखने को मिला जहां एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई वहीं एक वृद्ध महिला झुलस गई।
मामला है राजपुर का जहां पहाड़ी कोरवा परिवार के सदस्य ससुर रतिया राम (68) पिता फागु राम व बहु दीनामती(20) पति भक्तु राम की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई वहीं मृतिका की मां मंझनी बाई (50) पति समारू राम गंभीर रुप से झुलस गई जिसके पैर में चोट आई है।
थाना प्रभारी प्रदीप सिदार ने बताया कि बारिश को देखते हुए पहाड़ी कोरवा परिवार अपने घर का छप्पर ठीक कर रहे थे।मृतिका की मां अपनी बेटी के घर आई हुई थी।सुबह से लगभग आधा छप्पर वे ठीक कर चुके थे और दोपहर को बारिश शुरु होने के बाद वे उसे कमरे से लगे बरामदे में आराम कर रहे थे।इस दौरान आकाशीय बिजली उस कमरे में गिरी जिसके चपेट में आने से बहु व ससुर की मौत हो गई।वहीं मृतिका की मां गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस में शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरु कर दी है।बहरहाल लगातार आकाशीय बिजली से मौतों का आंकड़ा जशपुर जिले में बढ़ता जा रहा है जो चिंता का विषय है।जहां तड़ित चालक लगे हैं वे कारगर नहीं और जहां जरुरत है उनका अब तक चिन्हांकन नहीँ हो पाया है।ऐसी परिस्थिति में गाज की समस्या से निपटने के लिए शासन प्रशासन को कारगर कदम उठाने की जरुरत है।
0 Comments