पत्थलगांव, टीम पत्रवार्ता,10 मई 2023
By प्रदीप ठाकुर
पत्थलगांव स्थित ओम फूड बिस्किट फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई है।लगातार आग की लपटें बढ़ती का रही हैं।पत्थलगांव एसडीओपी,एसडीएम समेत पुलिस अमला मौके पर पंहुच गया है।
उल्लेखनीय है कि पत्थलगांव रायगढ़ रोड में बिस्किट फैक्ट्री स्थित है जहां भीषण आग लग गई है।आग इतनी भयावह है कि तमाम आग बुझाने की कवायद फेल होती नजर आ रही है।
एसडीओपी पत्थलगांव के द्वारा बताया गया कि एसडीआरएफ की टीम सरगुजा से बुलाई गई है।
फिलहाल स्थानीय स्तर पर आग पर नियँत्रण का प्रयास किया जा रहा है।
आसपास आग न फैले इज़के लिए प्रशासन सतर्क है वहीं जिला।प्रशासन द्वारा तमाम प्रयास किये जाने की खबर है।
0 Comments