जशपुर,टीम पत्रवार्ता,30 मई 2023
सहायक आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राजीव गांधी प्रयास बालक एवं कन्या आवासीय विद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 09वीं में ऑनलाइन प्रवेश की सूचना जारी की गई है। जिसमें ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि 31 मई एवं अंतिम तिथि 12 जून निर्धारित है। आवेदन https://eklavya.cg.nic.in/ PRSMS/Student-Admission-Detail लिंक के माध्यम से ऑनलाईन कर सकते हैं। ऑनलाईन भरे गए आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार 13 से 15 जून तथा परीक्षा 25 जून 2023 को प्रातः 11 बजे से 1.30 तक होगा।
राज्य के अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो राज्य के किसी भी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल एवं इंजिनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी कराया जाना है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों हेतु राज्य में नवीन बालक एवं कन्या प्रयास आवासीय विद्यालय सत्र् 2023-24 से संचालित किया जाना है। जिसकी विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in में अवलोकन किया जा सकता है।
0 Comments