जशपुर,टीम पत्रवार्ता,22 अप्रैल 2023
By योगेश थवाईत
बगीचा में भगवान परशुराम जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।परशुराम भगवान की जीवंत झांकी के साथ विप्र समाज के लोगों ने शोभायात्रा में भाग लिया।हनुमान मंदिर से शोभायात्रा बस स्टैंड होते हुए हाईस्कूल चौक पंहुचीं जहां शोभायात्रा का समापन किया गया।
इस अवसर पर डॉ जगदीश पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम की तरह हम उनके गुणों का विस्तार समाज के नवनिर्माण में करें।आज समाज में आसुरी प्रवृत्तियों का बोलबाला है,अवांछनीय तत्वों के कारण संस्कृति में विकृति आ गई है।
डॉ पाठक ने भगवान परशुराम की वीरता के साथ सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए हम सद्गुणों को अपनाते हुए सामाजिक समरसता के साथ कार्य करें तो युग अवश्य बदलेगा।
शोभायात्रा के बाद हनुमान मंदिर प्रांगण में रामायण पाठ व भजन कीर्तन भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
0 Comments