... NEWS @ 9 पत्रवार्ता : तस्वीरों ने बयां की हकीकत : पहाड़ी कोरवा परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत की पूरी दास्ताँ,एक साथ पुरे परिवार के मरने की मज़बूरी,प्रशासनिक संघर्ष के बीच फिर से पहाड़ी कोरवाओं के नाम पर चमकती राजनीति ........?

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

NEWS @ 9 पत्रवार्ता : तस्वीरों ने बयां की हकीकत : पहाड़ी कोरवा परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत की पूरी दास्ताँ,एक साथ पुरे परिवार के मरने की मज़बूरी,प्रशासनिक संघर्ष के बीच फिर से पहाड़ी कोरवाओं के नाम पर चमकती राजनीति ........?

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,02 अप्रैल 2023 

BY  योगेश थवाईत 

जशपुर ही नहीं देश और प्रदेश में ब्रेकिंग बनकर चल रही इस घटना ने समाज की उस हकीकत को सामने लाकर रख दिया है जहाँ व्यक्ति आज भी समाज की मुख्य धारा से दूर अकेला पड़ा हुआ है।इस बार शासन प्रशासन ने यह तो स्पष्ट कर दिया कि मृतक के परिवार में न तो कमी थी और न ही कोई अभाव। बाकायदा मृतक को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत था,अंत्योदय राशन कार्ड से राशन मिलता था,अच्छे स्वास्थ्य  लिए आयुष्मान कार्ड भी था,खेती किसानी के लिए जमीन भी थी। इसके बावजूद पति पत्नी ने अपने दो मासूम  बच्चों के साथ फांसी के फंदे पर झूलकर एक साथ मौत को गले क्यों लगा लिया इसका जवाब अब तक नहीं मिल पाया है। इस बीच शासन की और से प्रशासनिक अमले ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई वहीँ विपक्ष ने भी मुद्दा  भुनाने का कोई कसर नहीं छोड़ा।फिलहाल विपक्ष में बैठी बीजेपी ने सरकार पर सवाल दागने शुरु कर दिए हैं वहीँ मामले में जाँच कमेटी बनाकर जाँच भी कराई जा रही है। 

यह था मामला 

जशपुर जिले के बगीचा थाने के झुमराडूमर में हृदय विदारक घटना सामने आई है।जहां राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार के चार लोगों ने एक साथ खुदकुशी कर ली है।मृतकों में पति राजूराम (35 ) पत्नी भिनसारीन बाई (22 ) समेत 2 बच्चे हैं।जिनमें एक बच्चा  देवन साय (01 ) साल का वहीं दूसरी बच्ची देवंती (3) साल की है।चारों मृतक राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार से हैं।घटना की सूचना मिलते जशपुर जिले की पुलिस मौके पर पंहुच गई वहीं फोरेंसिक टीम के द्वारा बारीकी से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।जिला कलेक्टर डॉ रवि मित्तल पूरे प्रशासनिक अमले के साथ घटनास्थल पर पंहुचे और उन्होंने मृतक परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी लेते हुए हर संभव मदद की बात कही है।



पुलिस की जाँच 

घटना की सुचना मिलते ही  जशपुर एसपी डी  रविशंकर ने पूरी  संजीदगी के साथ मामले की जाँच के निर्देश दिए। एडिशनल एसपी  उमेश कश्यप,एसडीओपी शेर बहादुर सिंह,थाना प्रभारी जगसाय पैंकरा,एएसआई नीता कुर्रे  समेत बगीचा पुलिस की टीम ने  गंभीरता से मामले की जाँच करते हुए शव पंचनामा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया  संपन्न कराई। 

प्रदेश में एक ओर जहाँ सरकार पहाड़ी कोरवाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं वहीं दूसरी ओर आज भी पहाड़ी कोरवा समाज की मुख्य धारा से दूर नजर आ रहे हैं।विहड़ता के साथ अभाव में जिंदगी बिताने वाले पहाड़ी कोरवाओं के पास भले ही शाशन की योजना पंहुच गई पर उन्हें आज भी जिंदगी जीने का तरीका नहीं आया।एक ऐसे ही परिवार में पति पत्नी व 2 बच्चों समेत 4 लोगों के द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करना इसका बड़ा उदाहरण है।

घटनास्थल का दृश्य हृदयविदारक था जहां एक ही पेड़ पर एक रस्सी में 1 साल का भाई व 3 साल की बहन फांसी के फंदे पर झूल रहे थे वहीं दूसरे फंदे पर पति पत्नी ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।मासूम बच्चों का कोई दोष नहीं था न ही वे उस फंदे तक पंहुच पाते लिहाजा पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि पति पत्नी में से किसी ने पहले बच्चों को रस्सी पर झुलाया होगा और फिर खुद दोनों दूसरे फंदे पर झूलकर एक साथ अपनी ईहलीला  समाप्त  कर ली।बहरहाल यह जाँच का विषय है कि आखिर मौत का असल कारण क्या है....?

शाम तक डॉ सुनील लकड़ा,डॉ अमूल सिंह,डॉ आरएन  दुबे समेत फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने चारों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम  किया जिसके बाद जनपद सीईओ विनोद सिंह समेत परिजनों की उपस्थिति में शवों का अंतिम संस्कार  किया गया।पहाड़ी कोरवा समाज में यह प्रथा है कि उनके समाज के लोग ही कफ़न दफ़न के लिए गड्ढे तैयार करते हैं और मिटटी देते हैं। 


यहाँ उनके समाज का कोई व्यक्ति सामने नहीं आया लिहाजा कुछ परिजनों ने कोशिश भी की पर जमीन पथरीली होने कारण गड्ढे तैयार नहीं हो सके। जिसके बाद प्रशासन ने जीसीबी से गड्ढे तैयार कराया और फिर परिजनों ने मृतकों का अंतिम संस्कार किया। 


जशपुर जिला कलेक्टर डॉ रवि मित्तल खुद घटनास्थल पर पंहुचे और मामले में परिवार के अन्य लोगों से बातचीत कर हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया।इस दौरान प्रशासनिक अमले के साथ हर उस  व्यक्ति के मन में यह बात घूमती रही कि आखिर ऐसा कौन सा कारण था जिससे उस परिवार ने इतना बड़ा कदम उठाया। हांलाकि इस  किसी को नहीं मिल पाया।बहरहाल घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासशनिक अमले ने बेहद संवेदनशीलता के साथ उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए शवों का अंतिम संस्कार कराया।एसडीएम आरपी चौहान समेत तहसीलदार श्री राठिया पुरे घटनाक्रम के दौरान कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते रहे। 

जाँच की दिशा 

सरगुजा से आई फोररेंसिक टीम के अनुसार घटना शाम 8 बजे  बताई जा रही है।मृतक परिवार शुक्रवार को अपने ससुराल केरापाठ गया हुआ था जहाँ मृतक ने अपनी सास को 50 रूपए और एक साड़ी  भी दी और एक रात रुककर शनिवार को दोपहर में झुमराडूमर आ गए। यहाँ उन्होंने न तो खाना बनाया और न ही रात में  कुछ खाया। पुलिस  जाँच के दौरान घर में राशन का कोई सामान नहीं था। वहीँ बर्तन जस के तस रखे हुए थे। पुलिस ने बताया कि इनको हर महीने राशन मिलता था। पिछले महीने भी इस परिवार को राशन मिला था। चूँकि महुआ का सीजन है तो ये बिमड़ा के सुईकोना जंगल में रह कर वहां महुआ उठाते थे और इनका राशन भी ये वहीँ रखते थे।
 
मामले में जशपुर एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि मृतक के भाई देवकुमार के अनुसार एक हफ्ते पहले बैजनाथ व जगन से किसी बात को लेकर हाथापाई हुई थी।इधर मृतक के ससुराल वालों ने भी यही बात पुलिस को बताई है।हांलाकि इस घटना के बाद भी बैजनाथ के साथ वे साथ महुआ उठा रहे थे। इसके बाद अचानक ऐसा क्या हुआ कि इस परिवार ने इतना बड़ा कदम उठा लिया यह जाँच का विषय है। 

बहरहाल मृतक के घर की स्थिति देखने पर बदहाली का एहसास  होता है भले ही शासन के रिकार्ड में वह हर योजना से संपन्न हो।अब पुलिस की जाँच में ही कुछ स्पष्ट बातें निकलकर सामने आने की सम्भावना है कि आखिर मृतक दंपत्ति ने ख़ुदकुशी क्यों की और दोनों मासूम बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन है ? 

देखिए वीडियो ग्राऊंड जीरो से 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत