... ब्रेकिंग जशपुर : CM भूपेश बघेल का जशपुर दौरा,मयाली नेचर कैम्प में युवा महोत्सव में होंगे शामिल।विधायक,कलेक्टर,एसपी,सीईओ ने किया मयाली डेम में बोटिंग, वाटर एक्टिवी को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हुआ युवा महोत्सव

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग जशपुर : CM भूपेश बघेल का जशपुर दौरा,मयाली नेचर कैम्प में युवा महोत्सव में होंगे शामिल।विधायक,कलेक्टर,एसपी,सीईओ ने किया मयाली डेम में बोटिंग, वाटर एक्टिवी को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हुआ युवा महोत्सव

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,13 फरवरी 2023

आज मयाली में युवा महोत्सव का में मयाली में वाटर एक्टिवी में विधायक यू.डी. मिंज ,कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर, सीईओ जिला पंचायत जितेंद्र यादव ने बोटिंग का आनंद लिया.लोगों के लिए वाटर एक्टिवी में आकर्षक का केंद्र बना हुआ है जिसमें वे खूब आनंद उठा रहे है।

जशपुर जिले में पर्यटन के विकास के  उद्देश्य से कुनकुरी विधायक यू. डी. मिंज के मार्गदर्शन में  इस बार मयाली नेचर पार्क में  12 फरवरी से 14 फरवरी तक होने वाले चाइम्स युवा महोत्सव का आयोजन माध्यम एम्पॉवरमेंट ऑफ ट्राईबल एण्ड रूरल ऑर्गनाईजेशन छत्तीसगढ़ द्वारा कराया जा रहा है. इस महोत्सव में एडवेंचर स्पॉटस-लैंड, वाटर एंड एयर एक्टीविटीज,सांस्कृतिक प्रोग्राम, गायन वादन,किसान मेला, मितान प्रशिक्षण,प्रदर्शनी, क्राफ्ट, खेलकूद एवं अन्य कार्यक्रम होना है .युवा महोत्सव में  कृषक प्रशिक्षण दिया गया जिसमें  कृषि एवं उद्यानिकी उन्नत विधि से खेती के तरीका बताया गया.राजीव युवा मितान प्रशिक्षण व्यक्तित्व विकास एव नेतृत्व क्षमता प्रशिक्षण NRLM बिहान समूह रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण दिया गया

 संध्याकालीन कार्यक्रम में 

गायन प्रतियोगिता एकल एवं सामूहिक . वायस ऑफ जशपुर फोकगीत संस्कृति पर आधारित नागपुरी स्टार एवं स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुतियाँ दी।

सीएम होंगे शामिल

इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मा.भूपेश बघेल 13 फरवरी को शामिल होंगे है इसके अतिरिक्त इसमें अतिथि के रूप में क़ृषि एवं पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे,उमेश पटेल,उच्च शिक्षा एवं प्रभारी मंत्री छ.ग. शासन,  रामपुकार सिंह, उपाध्यक्ष जनजातीय सलाहकार परिषद,विनय भगत  विधायक जशपुर,प्रकाश नायक, विधायक रायगढ़, चन्द्रदेव राय विधायक बिलाईगढ़,मोहित केरकेट्टा, विधायक पाली तानाखार, अटल श्रीवास्तव, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल,सुरेंद्र शर्मा जी अध्यक्ष कृषक कल्याण भी शामिल होंगे.

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत