... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : मितानिनों के प्रशिक्षण शिविर में जमकर विवाद,घटिया खाने को लेकर भड़कीं मिनानिन कार्यकर्ता,मामला पंहुचा थाने तक,मेनू के अनुसार खाने में अनियमिता का मामला,वेंडर पर मितानिनों ने उतारा गुस्सा

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : मितानिनों के प्रशिक्षण शिविर में जमकर विवाद,घटिया खाने को लेकर भड़कीं मिनानिन कार्यकर्ता,मामला पंहुचा थाने तक,मेनू के अनुसार खाने में अनियमिता का मामला,वेंडर पर मितानिनों ने उतारा गुस्सा

 


बलरामपुर,टीम पत्रवार्ता,15 फ़रवरी 2023 

रामानुजगंज में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विकास खंड स्तरीय मितानिनों का प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है जिसमें मितानिनों के रहने और भोजन के लिए सरकारी स्तर पर व्यवस्था किया गया है लेकिन मितानिनों का आरोप है कि मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं देने गाली गलौज दुर्व्यवहार करने धमकी देने का आरोप मितानिनों के द्वारा लगाया गया है यह मामला पुलिस तक भी मामला पहुंचा अपनी शिकायत लेकर महिला मितानिन थाना पहुंचीं थी जिसके बाद मामले का पटाक्षेप किया गया..

देखिए वीडियो 


रामानुजगंज में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मितानिनों के लिए प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम चलाया जा रहा है.. जिसमे भोजन और नाश्ता को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ.. और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।बसंती रवि ने बताया कि 

इस पूरे मामले पर प्रभारी विकासखंड चिकित्सा अधिकारी हेमंत दीक्षित ने कहा कि मितानिनों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है जिसमें नाश्ते को लेकर विवाद हो गया था संज्ञान लेकर उच्च अधिकारियों को जानकारी दिया जाएगा कहना है कि ऐसी लापरवाही अब नहीं होगी इसमें सुधार किया जाएगा.

प्रदेश में हर जिले में मितानिन प्रशिक्षण चल  रहा है जहाँ खाने को लेकर काफी अनियमितता बरती जा रही है। बहरहाल अब देखना होगा कि मितानिनों को गुणवत्ता युक्त भोजन मिलता है या नहीं। 

देखिए महिलाओं का गुस्सा 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत