... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : दहेज लोभी पति,सास,ससुर,जेठ,जेठानी गिरफ्तार,शादी के एक माह बाद से बहु को कर रहे थे प्रताड़ित,नवविवाहिता ने तंग आकर मिट्टी तेल डालकर की थी खुदकुशी।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : दहेज लोभी पति,सास,ससुर,जेठ,जेठानी गिरफ्तार,शादी के एक माह बाद से बहु को कर रहे थे प्रताड़ित,नवविवाहिता ने तंग आकर मिट्टी तेल डालकर की थी खुदकुशी।

 


दुर्ग,टीम पत्रवार्ता,15 फरवरी 2023

By योगेश थवाईत

छत्तीसगढ़ में लगातार दहेज प्रताड़ना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।नवविवाहिता को प्रताडित करने वाले पति, सास, ससुर, जेठ एवं जेठानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ससुराल के लोग शादी के 1 माह बाद से ही नवविवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।आरोपियों की लगातार मांग थी कि उन्हें मोटरसाइकल और नगदी 1,50,000 रूपये दहेज चाहिए।

जब पति,सास,ससुर,जेठ,जेठानी की शारीरिक एवम मानसिक प्रताड़ना ज्यादा हो गई तो परेशान होकर नव विवाहिता ने मिटटी तेल डालक खुदकुशी कर ली।।

उल्लेखनीय है कि तृप्ति साहु की शादी ग्राम सेमरिया के प्रेम नाथ साहु के साथ सामाजिक रीति रिवाज के  हुई थी।जिसके बाद से ससुराल वाले लगातार दहेज के नाम पर बहु को प्रताड़ित कर रहे थे।

पति प्रेमनाथ पिता,ससुर आनंद राम ,सास राम प्यारी,जेठानी लक्ष्मी बाई ,जेठ प्रकाश साहु को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत