जशपुर,टीम पत्रवार्ता,02 दिसंबर 2022
BY योगेश थवाईत
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथी का आतंक जारी है।बड़ी खबर जिले के कांसाबेल क्षेत्र से आ रही है,जहां सुबह दो हाथियों ने एक किसान पर हमला कर दिया है।जिससे किसान बुरी तरह जख्मी हो गया है।
हांलाकि हाथी के चंगुल से किसान ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई,वहीं वन विभाग को सूचना मिलते ही घायल किसान के इलाज के लिए व्यवस्था की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना कांसाबेल तहसील के ग्राम पंचायत कटंगखार के डूमरटोली की है जहां केश्वर पिता टुलू 65 वर्ष सुबह 7 बजे के आसपास अपने खेत की ओर जाने के लिए निकला था।इस दौरान दो हाथियों ने अचानक हमला कर दिया जिसके बाद किसी तरह किसान हाथियों के चंगुल से भागकर अपनी जान बचाया।घटना के बाद क्षेत्र के लोगों बड़ी दहशत देखने को मिल रही है, बताया जा रहा है की दोनो हाथी पास के जंगल के में ही डेरा जमाए बैठे हैं।
बहरहाल लगातार 40 हाथियों का दल जिले में विचरण कर रहा है।जिससे ग्रामीण काफी डरे हुए हैं वहीं वन अमला बेबस व लाचार नजर आ रहा है।
देखिए 40 हाथी उतरे तालाब में
यहां मच गया बवाल
0 Comments