... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : CM भूपेश के तर्ज पर "जशपुर विधायक विनय भगत" ने शुरु किया "भेंट मुलाकात" कार्यक्रम,ग्रामीणों की पहली मांग "नहीं चाहिए बाक्साईड खदान",विधायक ने दो टूक शब्दों में कहा "मेरे रहते कोई माई का लाल,यहां बाक्साईड का खनन नहीं कर सकता",बीजेपी फैला रही भ्रम,अब तक यहां किसी खनन के लिए जारी नहीं हुई अधिसूचना- विधायक

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : CM भूपेश के तर्ज पर "जशपुर विधायक विनय भगत" ने शुरु किया "भेंट मुलाकात" कार्यक्रम,ग्रामीणों की पहली मांग "नहीं चाहिए बाक्साईड खदान",विधायक ने दो टूक शब्दों में कहा "मेरे रहते कोई माई का लाल,यहां बाक्साईड का खनन नहीं कर सकता",बीजेपी फैला रही भ्रम,अब तक यहां किसी खनन के लिए जारी नहीं हुई अधिसूचना- विधायक


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,03 सितंबर 2022

BY योगेश थवाईत

जशपुर विधायक विनय भगत बगीचा के सरधापाठ में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पंहुचे।यहां ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष पहली मांग रखी कि बगीचा के पाठ क्षेत्र में बाक्साईड का खनन न हो।इससे यहां की जमीनें बंजर हो जाएंगी और पर्यावरण को नुकसान होगा।जिसपर विधायक विनय भगत ने साफ शब्दों में कहा कि बीजेपी यहां केवल भ्रम फैलाने का कार्य कर रही है।छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने यहां खनन के लिए कोई प्रस्ताव पास नहीं किया है और न ही इसके लिए कोई अधिसूचना जारी की गई है।उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मेरे रहते कोई माई का लाल यहां बाक्साईड का खनन नहीं कर सकता।

देखिए Video



विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में वे सतत क्षेत्र में विकास का कार्य कर रहे हैं।पाठ क्षेत्र में सुगम सड़कों का जाल बिछाया गया है।स्वीकृति मिलने के साथ ही आने वाले दिनों में लोगों को सुंदर सड़क की सौगात मिलेगी।


नगर पंचायत बगीचा के अध्यक्ष डॉ सीडी बाखला ने सरधापाठ में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा गांव गांव में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है।जशपुर विधायक विनय भगत के नेतृत्व में गांव गांव तक शासन की योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।यहां विधायक के द्वारा सतत जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं को शासन तक पंहुचाकर उसके समस्या का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि बगीचा के पाठ क्षेत्र में बाक्साईड खनन के लिए पर्यावरण विभाग ने कोई अधिसूचना जारी नहीं की है।यहां किसी भी प्रकार का खनन नहीं होगा।यहां की हरियाली ग्राम सभा के जिम्मे है।छत्तीसगढ़ में पेशा कानून लागू है यहां जब तक ग्राम सभा में खनन का प्रस्ताव नहीं होगा तब तक यहां कोई खनन नहीं कर सकता।

जशपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सूरज चौरसिया ने कहा कि 35 वर्षों तक बीजेपी ने जशपुर के लोगों का शोषण किया है।अब यहां बीजेपी के लोग उद्योग लगाने की तैयारी कर रहे हैं।क्षेत्र के सुख,चैन हरे भरे पर्यावरण को नुकसान पंहुचाने के लिए अब विरोधी षड्यंत्र रच रहे हैं।हमारे पाठ क्षेत्र को बचाने का बीड़ा विधायक विनय भगत ने उठाया है।उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म,जाति के नाम पर वोट मांगने के अलावा इस पार्टी ने कुछ नहीं किया।मोदी सरकार में लगातार महंगाई बढ़ रही है।जिसके कारण घर की महिलाएं,बच्चे,बूढ़े,किसान सभी परेशान हैं।

देखिए Video विधायक ने क्या कहा

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत