... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : एकल शिक्षकीय स्कूलों में जिला शिक्षा अधिकारी ने बनाई व्यवस्था,तबादलों के बाद 31 प्राथमिक शालाएं एकल शिक्षक

Ro no 13098/22

Ro no 13098/22



पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : एकल शिक्षकीय स्कूलों में जिला शिक्षा अधिकारी ने बनाई व्यवस्था,तबादलों के बाद 31 प्राथमिक शालाएं एकल शिक्षक

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,25 सितंबर 2022

BY योगेश थवाईत

सहायक शिक्षकों के जिला स्तरीय स्थानांतरण होने पर शिक्षक पोर्टल में डॉटा प्रविष्टि अपडेट नहीं होने के कारण विकासखण्ड बगीचा के 17 विकासखण्ड मनोरा के 07 एवं विकासखण्ड फरसाबहार के 07 इस प्रकार कुल 31 प्राथमिक शालाऐं एकल शिक्षकीय हो गई थी । 

इन प्राथमिक शालाओं में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के आधार पर उसी विकासखण्ड के अन्य प्राथमिक शालाओं से (जहां दो से अधिक शिक्षक कार्यरत हैं) सहायक शिक्षक लेकर सभी 31 एकल शिक्षकीय शालाओं में सहायक शिक्षक भर्ती होने तक / शिक्षा सत्रांत 2022-23 (30 अप्रैल 2022 ) तक के लिए अध्यापन कार्य हेतु दिनांक 24.09.2022 को आदेश जारी कर दिया गया है।

साथ ही दिनांक 24.09.2022 को व्यापम के माध्यम से चयनित 02 सहायक शिक्षकों (जिनकी सूची संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, रायपुर से प्राप्त हुई) को शासकीय प्राथमिक शाला अमटपानी विकासखण्ड बगीचा एवं शासकीय प्राथमिक शाला गेड़ई विकासखण्ड मनोरा में पदस्थ कर दिया गया है। इस प्रकार इन शालाओं में अध्यापन कार्य सुचारू रूप से संचालित होता रहेगा, शिक्षण कार्य प्रभावित नहीं होगा।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत