जशपुर,टीम पत्रवार्ता,17 अगस्त 2022
BY योगेश थवाईत
जशपुर जिले के बगीचा जनपद पंचायत के सरधापाठ,कुरकुरिया, देवडाँड़ समेत अन्य इलाकों में बाक्साईड खनन पर सियासत शुरु हो गई है।एक ओर जहां खुड़िया दीवान के नेतृत्व में प्रबल प्रताप जूदेव महापंचायत का आगाज कर चुके हैं वहीं दूसरी ओर इस महापंचायत में खुड़िया नेतृत्व को लेकर बातें उठनी शुरु हो गई हैं।दरअसल कांसाबेल के टाँगरगांव में प्रस्तावित कुदरगढ़ी स्टील प्लांट को लेकर आज तक के संघर्ष में कभी दीवान प्रदीप नारायण सिंह का स्पष्ट मत सामने नहीं आया।जिसके कारण क्षेत्र में औद्योगिक प्रयोजनों पर उनके नेतृत्व को लेकर सवाल उठने शुरु हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पूर्व में कांसाबेल में प्रस्तावित स्टील प्लांट का विरोध किया था।अब उन्होंने बगीचा के पाठ क्षेत्र में प्रस्तावित बाक्साईड खनन का विरोध शुरु कर दिया है।
उन्होंने वीडियो बयान जारी कर कहा है कि वे अपने पिता स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के सपनों को कभी चूर होने नहीँ देंगे।उन्होंने आजीवन उद्योगों का विरोध किया वे भी सर्व आदिवासी समाज के संरक्षण के लिए उद्योगों का विरोध करते रहेंगे।उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि वे भुपेश सरकार के मंसूबों को कामयाब होने नहीं देंगे।
देखिए प्रबल का बयान
इससे जुड़ी खबर पढ़ें
क्लिक करें - "जशपुर" में "बाक्साईड खनन" की तैयारी पुरी
0 Comments