जशपुर,टीम पत्रवार्ता,05 अगस्त 2022
BY योगेश थवाईत
लगातार सूखे की मार झेल रहे किसान प्रकृति के रौद्र रुप से खासे परेशान हैं।पिछले दिनों बारिश न होने के कारण किसान खेती में पिछड़ गए हैं और फसल नहीं के बराबर है।ऐसे में एक किसान दंपत्ति जब बारिश के बाद अपने खेतों में धान के रोपा के लिए उतरे तो आसमानी मुसीबत ने किसान की जान ले ली ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुनकुरी तहसील के बोड़ोलता गांव में किसान देवचरण (26) वर्ष पिता शिवनाथ अपनी पत्नी यशोदा के साथ खेत में धान का रोपा कर रहा था।इस दौरान अचानक तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली के गिरने से कृषक दंपत्ति उसकी चपेट में आ गए जिससे किसान देवचरण की मौके पर मौत हो गई और घायल पत्नी को ईलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुखे के कारण किसान इस वर्ष की फसल के लिए पहले ही खासा परेशान था ऐसे में अचानक इस आसमानी मुसीबत ने कृषक परिवार पर बड़ा बोझ लाद दिया है।घर के मुखिया के चले जाने से परिवार पर मुसीबतों क पहाड़ टूट [पड़ा है।फिलहाल कृषक परिवार को दी जाने वाली मुआवजे की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है।
0 Comments