जशपुर,टीम पत्रवार्ता,19 अगस्त 2022
BY योगेश थवाईत
जशपुर जिले के कुनकुरी से रिलीज हुई पहली जशपुरिया कुड़ुख फ़िल्म जहर जिनगी गही का धमाकेदार गाना सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है।फ़िल्म के डायरेक्टर यूनुस कुजूर ने बताया कि झरना आर्ट ग्रुप द्वारा निर्मित इस फ़िल्म में जशपुर जिले की खूबसूरत वादियों को दिखाया गया है।
फ़िल्म का पहला कुड़ुख गाना यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है।जिसे दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।इस गाने का फिल्मांकन कुनकुरी के मयाली डेम में किया गया है जहां मधेश्वर पहाड़ की खूबसूरती कुड़ुख संस्कृति की झलक को उकेरती हुई नजर आ रही है।
देखें कुड़ुख सॉन्ग वीडियो
0 Comments