जशपुर,टीम पत्रवार्ता,28 अगस्त 2022
BY योगेश थवाईत
जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में क्रेडा विभाग के अधिकारियों द्वारा अटल चौक को ध्वस्त किये जाने के मामले में अब जमकर राजनीति शुरू हो गई है।एक ओर जहाँ सोशल मिडिया पर विधायक यूडी मिंज पर अटल चौक को ध्वस्त कराने का आरोप लगाया जा रहा है तो वहीँ दूसरी ओर पूर्व केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय इसे अटल का अपमान बताते हुए अपनी राजनैतिक जमीन मजबूत करते नजर आ रहे हैं।हांलाकि संसदीय सचिव यूडी मिंज ने अपनी कांग्रेस पार्टी को विकास का ध्वजवाहक बताते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है और इस मामले को जूदेव तक पंहुचाने की कोशिश की है।देखिए समझिए पूरा मामला ...
दरअसल इस मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब क्रेडा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने हाईमास्क लाईट की स्थापना के लिए कुनकुरी विधानसभा के सरईटोली में अटल चौक को उखाड़कर उसे ध्वस्त कर दिया।इस घटना से बिफरे बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव ने क्रेडा विभाग के अधिकारी को सर कलम करके,गाड़ देने की धमकी तक फोन में दे डाली।जिसका वीडियो कांग्रेसी नेता आरपी सिंह ने सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया जिसके बाद अपशब्दों के प्रयोग के लिए श्री साय ने माफ़ी तक मांग डाली।हांलाकि अब भी वे दोषी अधिकारी पर कार्यवाही की मांग पर अड़े हुए हैं।
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव ने साफ़ व स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अटल चौल को तोड़े जाने से उन्हें पीड़ा हुई है,इस घटना से वे इतने व्यथित हुए हैं कि उन्हें जो नहीं कहना चाहिए था वह भी उन्होंने कहा।भारतीय जनता पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता अटल जी का अपमान सहने को तैयार नहीं है।इसके लिए किसी भी हद तक जाना पड़े तो वे जाएँगे।छत्तीसगढ़ की अस्मिता के प्रतीक अटल चौक को तोड़ने वाले दोषी अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
देखिए विष्णुदेव साय ने क्या कहा
अब मामले में विधायक यूडी मिंज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यही सख्ती विष्णुदेव साय ने अपने कार्यकाल में दिखाई होती तो आज ग्रामीणों को यह दिन देखना नहीं पड़ता।उन्होंने कहा उन्होंने कभी किसी को अटल चौक तोड़ने को नहीं कहा यहाँ तो पेशा कानून लागू है हर कार्य के लिए ग्राम पंचायत ग्राम सभा सक्षम है।कांग्रेस पार्टी विकास का ध्वजवाहक है।
अटल चौक पर संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा कि वे अटल जी का सम्मान करते हैं,उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में छत्तीसगढ़ के 10 हजार पंचायतों में अटल चौक बना था जिसकी आज दुर्दशा है इससे समझा जा सकता है कि उनके मन में अटल जी के प्रति कितना सम्मान है।उन्होंने कहा कि वे जूदेव की नगरी के लोग हैं,जूदेव जी की आदम कद प्रतिमा आज तक लोकार्पण के लिए प्रतीक्षित है अब वे खुद बताएं कि क्या अपने फायदे के लिए ये बस नामों का इस्तेमाल करते हैं यहाँ दिल से मानते हैं।
देखिए यूडी मिंज ने क्या कहा
बहरहाल मामले में बीजेपी कांग्रेस दोनों ही पार्टी अपनी राजनैतिक जमीन तैयार करती दिखाई दे रही है।हांलाकि अटल चौक तोड़े जाने के मुद्दे पर कांग्रेस को वोट बैंक का नुकसान झेलन पड़ सकता है वही बीजेपी नेता विष्णुदेव साय की आक्रामकता ने बीजेपी की बंजर जमीन पर उर्वरक का काम किया है इससे न केवल बीजेपी एकजुट नजर आ रही है बल्कि बीजेपी कार्यकर्त्ता भी खासे रिचार्ज नजर आ रहे हैं।अब देखना होगा कि अटल के अपमान से निकली ऊर्जा जशपुर में स्थापित स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के आदम कद प्रतिमा का अनावरण कब तक करा पाती है।
0 Comments