जशपुर,टीम पत्रवार्ता,30 अगस्त 2022
BY योगेश थवाईत
जशपुर जिले के कुनकुरी में उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब रसोई के घरेलू गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग भयावह हो गई।इसकी सूचना जब कुनकुरी पुलिस को मिली तो टीआई भास्कर शर्मा की सुझबूझ से आग पर काबू पाया गया और बड़े हादसे को टाल दिया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना कुनकुरी बस स्टैंड मस्जिद के पीछे आज लगभग साढ़े तीन बजे की है।जब मुख्तार हुसैन के घर महिलाएं रसोई में खाना बना रही थीं तो खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस लीक होने के कारण अचानक सिलेंडर में आग लग गई। जिससे घर अफरा तफरी मच गई। किचन में रखा हुआ समान भी जलकर खाक हो गय।पूरे किचन में आग लग गई।
थाना प्रभारी कुनकुरी भास्कर शर्मा को जब इसकी सूचना मिली तो तत्परता के साथ थाना प्रभारी भास्कर शर्मा और आरक्षक तुलसी रात्रे मौके पर पहुंच गए।यहां उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए व्यवसायिक कार्यकुशलता से कंबल को पानी में भिगाकर अंदर जाकर आग को काबू किया। किचन में लगे आग व सिलेंडर में लगे आग को बुझाया गया।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।कुनकुरी पुलिस की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।मोहल्लेवासियों ने कुनकुरी पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
SP डी रविशंकर ने उक्त मामले में पुलिस की सक्रियता और अच्छे कार्य के लिए 500 रूपए नकद ईनाम की घोषणा की है।वहीँ उच्चाधिकारी आईजी को पुरस्कार के लिए पत्र भेजे जाने की बात कही है।
0 Comments