जशपुर,टीम पत्रवार्ता,27 जुलाई 2022
BY योगेश थवाईत
एक बार फिर से जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड अंतर्गत टाँगरगांव में प्रस्तावित कुदरगढ़ी स्टील प्लांट का विरोध शुरु हो गया है।आज हजारों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुषों ने मिलकर पंचायत बैठाई और प्लांट की प्रस्तावित जमीन पर धान रोपाई का मंथन शुरु किया गया।इस बैठक में सरपंच को ग्रामीणों की नाराजगी झेलनी पड़ी।टाँगरगांव की ताजा स्थिति यह है कि ग्रामीण अब भी बैठे हुए हैं और लगातार हार परिस्थिति से जूझने की रणनीति बना रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि टाँगरगांव के सुखबासूपारा में हजारों की संख्या में लाठी डंडों के साथ ग्रामीणों की बैठक शुरु हुई।यहां आज पूर्व निर्णय के अनुसार टाँगरगांव में स्टील प्लांट की प्रस्तावित जमीन पर धान रोपाई की रणनीति को सरपंच की अगुवाई में मूर्त रूप देने की योजना थी।सभा में टाँगरगांव सरपंच को बुलाया गया जहां सरपंच से अगुवाई करने की बात सभा मे उठी जिसपर सरपंच ने 10 गांवों के सरपंच व पंचों के साथ मिलकर समिति के नेतृत्व में धान रोपाई करने की बात कही।
जिसके बाद ग्रामीण ग्रामीणों ने सरपंच से सवालों की झड़ी लगा दी और पूछने लगे कि जब कुदरगढ़ी स्टील प्लांट के लिए ग्राम सभा का प्रस्ताव अनापत्ति दिया था तब क्या 10 पंचायत से पूछने गए थे।जिसपर सरपंच ने कहा कि प्लांट वालों ने उन्हें कोई दस्तावेज नहीं दिखाया था यह सभी पंचों को पता है।
ग्रामीण सरपंच को लेकर खासे आक्रोशित दिखे और अविश्वास प्रस्ताव तक की बात करने लगे।फिलहाल नेतृत्व करने वाले जनप्रतिनिधियों के साथ टाँगर6 सरपंच व अन्य गांव के कुछ सरपंचों के साथ धान रोपाई किये जाने का मंथन चल रहा है।
अंततः सरपंच ने घोषणा करते हुए कहा कि सभी जेल जाने को तैयार हैं कोई पीछे नहीं हटेगा तो चलिए धान बोने।फिलहाल ग्रामीण धान बोवाई के लिए रवाना हो रहे हैं।
0 Comments