... जशपुर का गौरव : छात्रा मर्यादा जैन को मिली आईबीसी "स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप",मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया सम्मानित,कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कहा उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ जिले का नाम रोशन कर रहे बच्चे,

Ro no12947/13

Ro no12947/13

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

जशपुर का गौरव : छात्रा मर्यादा जैन को मिली आईबीसी "स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप",मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया सम्मानित,कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कहा उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ जिले का नाम रोशन कर रहे बच्चे,

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,08 जुलाई 2022 

BY  योगेश थवाईत 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय जशपुर की छात्रा कु. मर्यादा जैन को जिले में कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त पर स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया गया है। कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कु. मर्यादा जैन को जिले में बालिका वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले और राज्य का नाम रोशन करें।

उल्लेखनीय है कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय जशपुर में कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत बालिका कु. मर्यादा जैन ने जिले से 12 वीं बोर्ड परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है। उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए आई.बी.सी. 24 द्वारा स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप हेतु इसका चयन किया गया था। 

विगत दिवस एक समारोह में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा कु. मर्यादा जैन को कक्षा 12 वीं में बालिका वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए आई.बी.सी. 24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप के रूप में पच्चास हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। कु. मर्यादा जैन जे.ई.ई. की परीक्षा उत्तीर्ण कर इंजीनियर बनना चाहती है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत