रायपुर,टीम पत्रवार्ता,08 जुलाई 2022
BY योगेश थवाईत
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है।सरकार के आदेश के बाद अब हफ्ते में शनिवार को 8 वीं कक्षा तक के बच्चे बिना बैग के स्कूल आएंगे।सरकार ने शनिवार को नो बैग डे घोषित किया है।सीएम बघेल ने अपने फेसबुक पर इसकी जानकारी साझा की है।इसका मकसद बच्चों में पढ़ाई के साथ अन्य सांस्कृतिक,खेलकूद,बौद्धिक विकास समेत अन्य क्षमताओं को विकसित करना है।
सीएम ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा
हमारे बच्चों में स्कूल के लिए रूचि जागृत हो और पढ़ाई के साथ-साथ स्कूलों में योग, व्यायाम, खेलकूद, सांस्कृतिक, साहित्यिक शिक्षा एवं ग्रुप डिस्क्सन और लाइब्रेरी में समय बीते, इसलिए अब छत्तीसगढ़ में 8वीं कक्षा तक हर शनिवार को बच्चे बिना बैग के स्कूल जाएँगे।
0 Comments