... BIG ब्रेकिंग पत्रवार्ता : CM बघेल की दो टूक " केंद्र सरकार में हिम्मत है,अगर ED वालों ने अपनी "माँ का दूध पिया है तो ED की पूछताछ में कैमरा लगा दें,देश जानना चाहता है ,देखिए सीएम बघेल का ये अंदाज VIDEO


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

BIG ब्रेकिंग पत्रवार्ता : CM बघेल की दो टूक " केंद्र सरकार में हिम्मत है,अगर ED वालों ने अपनी "माँ का दूध पिया है तो ED की पूछताछ में कैमरा लगा दें,देश जानना चाहता है ,देखिए सीएम बघेल का ये अंदाज VIDEO

 


रायपुर,टीम पत्रवार्ता,21 जुलाई 2021 

सीएम बघेल ने  केंद्र सरकार को ललकारते हुए बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि रायपुर में ED IT वाले गली गली में घूम रहे हैं अच्छी बात है, घूमें, जांच करें, जहाँ गड़बड़ी है, वहां शिकायत करें, हम इसका स्वागत करेंगे, डॉ रमन सिंह और उनके बेटे का नाम भी पनामा पेपर्स में है, उसपर जांच कब करेंगे,है हिम्मत तो डॉ रमन सिंह और उनके परिवार से पूछताछ करे ED 

सीएम भूपेश बघेल ने दो टूक शब्दों में कहा है 

केंद्र सरकार में हिम्मत है, अगर ED वालों ने अपनी माँ का दूध पिया है तो ED की पूछताछ में कैमरा लगा दें, देश जानना चाहता है -सीएम बघेल

देखिए VIDEO 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत