... खबर पत्रवार्ता :विधायक विनय भगत ने बूस्टर डोज लगवाकर किया कोविड टीकाकरण का शुभारंभ,18 से 59 वर्ष तक के लोगों को लगाया जाएगा बूस्टर डोज,विधायक की अपील - बूस्टर डोज लगवाकर कोविड संक्रमण से बचें व अपने परिवार बचाएं।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता :विधायक विनय भगत ने बूस्टर डोज लगवाकर किया कोविड टीकाकरण का शुभारंभ,18 से 59 वर्ष तक के लोगों को लगाया जाएगा बूस्टर डोज,विधायक की अपील - बूस्टर डोज लगवाकर कोविड संक्रमण से बचें व अपने परिवार बचाएं।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,15 जुलाई 2022

जशपुर जिला अस्पताल के आयुष विंग सेंटर में जशपुर विधायक विनय भगत ने बूस्टर डोज लगवाकर कोविड टीकाकरण का शुभारंभ किया।उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए 18 से 59 वर्ष तक के लोगों को टीका अवश्य लगवाना चाहिए।

जिला अस्पताल जशपुर के आयुष विंग में सीएमएचओ डॉक्टर रंजीत टोप्पो,डा.आरएन केरकेट्टा,डॉ आरएस पैंकरा,डॉ उदय भगत,सुश्री स्मृति एक्का सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने विधायक विनय भगत के स्वागत किया।जिसके बाद विधायक विनय भगत ने कोविड टीके का बूस्टर डोज लगवाकर टीकाकरण का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सूरज चौरसिया, बीडीसी अमित महतो,महामंत्री सतीश गुप्ता,प्रतीक सिंह समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।बूस्टर टीकाकरण लगवाने वाले नागरिकों को विधायक विनय भगत ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत