... बड़ी खबर पत्रवार्ता जशपुर - तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी,15 से 20 यात्री थे सवार,मची अफरातफरी,बस पूरी तरह जलमग्न,रायगढ़ से पत्थलगांव आ रही थी बस,नहीं पंहुचा प्रशासन।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

बड़ी खबर पत्रवार्ता जशपुर - तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी,15 से 20 यात्री थे सवार,मची अफरातफरी,बस पूरी तरह जलमग्न,रायगढ़ से पत्थलगांव आ रही थी बस,नहीं पंहुचा प्रशासन।

 


जशपुर/पत्थलगांव, टीम पत्थलगांव,27 जुलाई 2022

BY योगेश थवाईत

जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के शिवपुर और मुड़ागांव के बीच एक यात्री बस नदी में जलमग्न हो गई।बताया जा रहा है कि हादसा लगभग 11 बजे की है।जब सितारा बस रायगढ़ से पत्थलगांव आ रही थी।बस में सफर कर रहे यात्री संजय यादव ने बताया कि वे राजपुर से पत्थलगांव आ रहे थे।अचानक शिवपुर से पहले बस पुल के ऊपर से नदी में जा गिरी।

बस नदी में पूरी तरह जलमग्न हो गई।बस में लगभग 15 से 20 यात्री सवार थे सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।फिलहाल यह स्पष्ट। नहीं है कि बस नदी में कैसे गिरी।फिलहाल पुलिस मामले में जांच की बात कर रही है।

जशपुर एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय ने तत्काल पत्थलगांव पुलिस को रेस्क्यू के लिए भेजे जाने की बात कही है।


Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत