... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : जशपुर विधायक विनय भगत पंहुचे सन्ना,ग्राम पंचायतों में लगेंगे तड़ित चालक,आकाशीय बिजली से मौत मामले में कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने दिया मुआवजा प्रकरण तैयार करने का निर्देश,मृतकों के परिजनों से मिलकर व्यक्त की शोक संवेदना,घायलों के बेहतर ईलाज का दिया निर्देश

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : जशपुर विधायक विनय भगत पंहुचे सन्ना,ग्राम पंचायतों में लगेंगे तड़ित चालक,आकाशीय बिजली से मौत मामले में कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने दिया मुआवजा प्रकरण तैयार करने का निर्देश,मृतकों के परिजनों से मिलकर व्यक्त की शोक संवेदना,घायलों के बेहतर ईलाज का दिया निर्देश

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,29  जून  2022 

BY योगेश थवाईत 

जशपुर के सन्ना साप्ताहिक बाजार में आकाशीय बिजली गिरने से 3 ग्रामीणों की मौत के बाद घायलों से मिलने जशपुर विधायक विनय भगत सन्ना अस्पताल पंहुचे यहाँ उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें हिम्मत दी और मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने घायलों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है। मृतकों के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने का निर्देश उन्होंने दिया है।वही घायलों के बेहतर उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है। 

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने आज सन्ना बाजार डांड में आकाशीय बिजली से प्रभावित 3 मृतकों के परिजनों को RBC 6/4 के तहत मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने के लिए प्रकरण बनाने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने घायल मरीजों का इलाज प्राथमिकता से करवाने के लिए बगीचा एसडीएम और सन्ना तहसीलदार को कहा है। उन्होंने घायल मरीजों को ईलाज के लिए रायपुर या अम्बिकापुर भी ले जाने की आवश्यकता पड़ेगी तो  इसकी भी सुविधा स्वास्थ्य अमला को करने के सख्त निर्देश दिए हैं। 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत