... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : ओपन परीक्षा के दौरान अनियमितता से घिरे प्रभारी प्राचार्य समेत 2 अन्य व्याख्याताओं को हटाया गया,कलेक्टर रितेश अग्रवाल की कार्यवाही,शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र में नक़ल कराने समेत लगे थे कई गंभीर आरोप ,बनी थी जाँच टीम ...

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : ओपन परीक्षा के दौरान अनियमितता से घिरे प्रभारी प्राचार्य समेत 2 अन्य व्याख्याताओं को हटाया गया,कलेक्टर रितेश अग्रवाल की कार्यवाही,शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र में नक़ल कराने समेत लगे थे कई गंभीर आरोप ,बनी थी जाँच टीम ...

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,06  जून 2022 

BY  योगेश थवाईत 

जशपुर जिले में इन दिनों जांच व कार्यवाही का दौर जारी है।पिछले मार्च अप्रैल में छत्तीसगढ़ राज्य ओपन परीक्षा समेत अन्य परीक्षाओं में नक़ल कराने के आरोपों से घिरे प्रभारी प्राचार्य व अन्य दो व्याख्याताओं को स्कुल से हटाते हुए अन्य विकासखंड में पदस्थ करने का आदेश कलेक्टर ने जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में पदस्थ एमएस राठौर, प्रभारी प्राचार्य (मूल पद व्याख्याता),अरविन्द श्रीवास, व्याख्याता (एल.बी.),सिकन्दर राम भगत, व्याख्याता पर पूर्व में नक़ल कराने समेत लेनदेन के कई गंभीर आरोप लग चुके हैं।परीक्षार्थियों समेत स्थानीय शिक्षकों ने भी इनकी शिकायत  थी।वहीँ पूर्व में एमएस राठौर को केंद्राध्यक्ष  हटाते हुए परीक्षा काल में स्कुल कैम्पस में न आने का आदेश भी जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया था।वहीँ नक़ल कराए  जाने की शिकायत पर तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन भी जिला प्रशासन ने किया था।

कलेक्टर रितेश अग्रवाल के आदेश के अनुसार एमएस राठौर, प्रभारी प्राचार्य (मूल पद व्याख्याता), शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर को वर्तमान प्रभारी प्राचार्य के समस्त दायित्वों से मुक्त करते हुए आगामी आदेश पर्यन्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिमड़ा विकासखण्ड दुलदुला, जिला- जशपुर (छ.ग.) में कार्य करने  लिए आदेशित किया है।


वहीँ अरविन्द श्रीवास,व्याख्याता (एल.बी.) शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर के वर्तमान समस्त दायित्वों से मुक्त करते हुए आगामी आदेश पर्यन्त शासकीय हाई स्कूल गेड़ई, विकासखण्ड- मनोरा, जिला- जशपुर (छ.ग.) में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।

कलेक्टर के आदेश अनुसार सिकन्दर राम भगत, व्याख्याता, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर,को आगामी आदेश पर्यन्त शासकीय हाई स्कूल जुरतेला, विकासखण्ड - जशपुर, जिला- जशपुर (छ.ग.) में कार्य करने के लिए आदेशित किया गया है।

बहरहाल कलेक्टर की इस कार्यवाही से शिक्षक व परीक्षार्थी खुश हैं।उल्लेखनीय है कि ओपन,व्यापम समेत अन्य परीक्षाओं का केंद्र शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर को बनाया जाता है जिसमें नियमानुसार प्रिंसिपल ही केंद्राध्यक्ष  होता है।आने वाले 12,13  को डीएड  व बीएड की परीक्षाएं होनी हैं लिहाजा कोई विवाद की स्थिति निर्मित न हो इस लिहाज से विवाद व आरोपों से घिरे प्रभारी प्राचार्य व अन्य दो व्याख्याताओं को शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर से हटाते हुए कलेक्टर ने उन्हें अन्य विकासखंड में पदस्थ कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत