जशपुर,टीम पत्रवार्ता,29 मई 2022
BY योगेश थवाईत
जशपुर जिले के सीमावर्ती इलाके से बड़ी खबर आ रही है जहाँ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लगभग 2 दर्जन ग्रामीण बुरी तरह से झुलस कर घायल हो गए हैं।वहीँ आधा दर्जन ग्रामीण अब भी बेहोशी की हालत में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।हादसा उस वक्त जब बुर्जुडीह में साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था।
पत्रवार्ता को मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम 4 :45 बजे के आसपास बगीचा विकासखंड के सुलेसा से लगे बुर्जुडीह गाँव में बजारडाँड के पास आकाशीय बिजली गिरी है।यहाँ साप्ताहिक बाजार लगी हुई थी और ग्रामीण बड़ी संख्या में बाजार करने आए हुई थे।अचानक आकाशीय बिजली गिरने से वहां अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते 25 से 30 ग्रामीण आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए।
सूत्रों के अनुसार फिलहाल आधा दर्जन घायल अब भी बेहोश हैं जिन्हे अब तक होश नहीं आया है।वहीँ कुछ लोगों को होश आ गया है।ईलाज के लिए उन्हें शंकरगढ़ की ओर रवाना किए जाने की खबर है।उल्लेखनीय है कि बुर्जुडीह गाँव शंकरगढ़ कुसमी से लगा हुआ है तत्काल चिकित्सा सुविधा की दृष्टि से उन्हें शंकरगढ़ संजीवनी 108 की टीम के द्वारा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाए आने की खबर है।3 से 4 घायलों को शंकरगढ़ से अंबिकापुर रिफर किये जाने की तैयारी की जा रही है।
घटना स्थल पर नेटवर्क की दिक्कत होने के कारण घायलों की सही स्थिति का पता नहीं चल पा रहा है।आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक साथ दो दर्जन से अधिक ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए हैं।
दरअसल शाम से ही आंधी तूफ़ान के साथ बारिश शुरु हो गई और आकाशीय बिजली ने कहर बरपाना शुरू कर दिया।फिलहाल स्थानीय प्रशासन मौके पर नहीं पंहुच पाया है।वही घायलों के ईलाज की कवायद में ग्रामीण लगे हुए हैं।
शंकरगढ़ बीएमओ आफताब अंसारी ने पत्रवार्ता को बताया कि इस हादसे में 2 युवक समेत 1 नाबालिग बच्ची कुल 3 लोगों की मौत हो गई है।वहीँ 7 लोग गंभीर रुप से घायल हैं जिनका ईलाज किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि 2 बच्चे लगभग 50 प्रतिशत तक झुलस गए हैं जिन्हे अंबिकापुर रिफर किया जा रहा है वहीँ 5 लोग लगभग 30 प्रतिशत तक झुलसे हुए हैं।
0 Comments