जशपुर,टीम पत्रवार्ता,17 अप्रैल 2022
BY योगेश थवाईत
आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है।इसी तारतम्य में 18 अप्रैल को विकासखंड बगीचा के मंगल भवन प्रांगण में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है।यहाँ अनुभवी डाक्टरों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के साथ विभिन्न रोगों का ईलाज भी किया जाएगा।यहाँ ग्रामीणों के लिए आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाने की सुविधा प्रदान की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बगीचा में 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे से स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।बीएमओ ने बताया कि उक्त स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे।दरअसल गाँव में वीएलई सेंटर में ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड बनवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसे देखते हुए उक्त स्वास्थ्य मेले में नवजात शिशु समेत अन्य ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड जाएगा।
नवजात शिशु के आयुष्मान कार्ड के लिए बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के साथ माता पिता का राशन कार्ड लाना होगा वहीँ अन्य ग्रामीणों को आधार कार्ड व् राशन कार्ड की छायाप्रति जमा करना अनिवार्य होगा जिसके बाद आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया होगी।
खंड चिकित्सा अधिकारी ने अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य मेले का लाभ उठाना चाहिए।
0 Comments