जशपुर,टीम पत्रवार्ता,24 मार्च 2022
BY योगेश थवाईत
जशपुर जिले के कांसाबेल टांगरगांव में प्रस्तावित क़ुदरगढ़ी स्टील प्लांट को लेकर एक बार फिर से ग्रामीणों का विरोध शुरु हो गया है।स्थानीय ग्रामीण स्टील प्लांट के विरोध में लामबंद हो गए हैं।अपनी आपत्ति दर्ज कराने ग्रामीण हाथों में डंडे लेकर एसडीएम कार्यालय पंहुच गए और नारेबाजी करने लगे।आपको बता दें कि क़ुदरगढ़ी कम्पनी के द्वारा कृषि भूमि का औद्योगिक डायवर्सन कराया जा रहा है जिसके बाद स्टील प्लांट की स्थापना का कार्य आगे बाद जाएगा।इसकी भनक ग्रामीणों को लगते ही एक बार फिर से वे क़ुदरगढ़ी स्टील प्लांट के विरोध में लामबंद हो गए हैं।
देखिए वीडियो
उल्लेखनीय है कि कांसाबेल तहसील के अंतर्गत टांगरगांव में पिछले एक साल से ग्रामीण लगातार स्टील प्लांट का विरोध कर रहे हैं वहीँ कम्पनी के लोग किसी भी तरह से प्लांट बैठाने की जोर जुगत में लगे हुए हैं।मामला उस वक्त सामने आया जब ग्रामीणों ने प्रस्तावित भूमि के औद्योगिक डायवर्सन का नोटिस देखा।दरअसल कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी बगीचा में प्राप्त आवेदन के अनुसार उक्त भूमि के डायवर्सन के लिए इस्तेहार जारी किया गया है।जिसमें दवा आपत्ति मंगाई गई है।
टांगरगांव के ग्रामीण हाथों में डंडे लेकर एसडीएम कार्यालय पंहुच गए और लिखित आपत्ति दर्ज कराते हुए उक्त भूमि का औद्योगिक डायवर्सन ना करने की मांग की।ग्राम पंचायत के द्वारा भी अलग से आपत्ति दर्ज कराते हुए विरोध दर्ज कराया गया है।
आपत्ति आवेदन में उल्लेख है कि उपरोक्त विषयातंर्गत लेख है कि ग्राम पंचायत टांगरगांव प.ह.न. 05 तहसील कांसाबेल जिला-जशपुर (छ.ग.) खसरा न.. खसरा नं. 701/2 रकबा 1.777 हे. खसरा न. 715/1 725/1 रकबा -2.201 हे. खसरा न. 451/1 रकबा 3.10Bहे. खसरा नं. 571/2 रकबा 0.77. खसरा न. रकबा 1.631हे. 573/2 रकबा 0.7853. खसरा नं. 573/4 रकबा 0.345हे, जो कि सुनील अग्रवाल पिता-बजरंग अग्रवाल जाति अग्रवाल साकिन-अम्बिकापुर बनारस चौक जिला-सरगुजा के नाम एवं खसरा न. 1014/1 रकबा 4.464हे. निकिता अग्रवाल पति-रवि अग्रवाल जाति अग्रवाल साकिन 31 मारुति लाईफ स्टाइल कोटा रोड़ मोहवा बाजार रायपुर जिला-रायपुर के नाम एवं खसरा न. 1014/4 रकबा 6.00हे. भूमि में से 0.226हे. शानु अग्रवाल पिता अनिल अग्रवाल जाति अग्रवाल साकिन-31 मारुति लाईफ स्टाइल कोटा रोड़ मोहबा बाजार रायपुर जिला-रायपुर खसरा न. 1006/1 रकथा- 8.272हे. भूमि जो कि पुष्पा अग्रवाल पति-अनिल अग्रवाल जाति अग्रवाल साकिन 31 मारुति लाईफ स्टाइल कोटा रोड़ मोहवा बाजार रायपुर जिला-रायपुर (छ.ग.) के नाम ग्राम पंचायत टांगरगांव प.ह.न.05 तहसील कांसाबेल जिला-जशपुर (छ.ग.) स्थित भुमि स्वामी हक नाम स्थित है ।
उक्त सभी खसरा भूमि को कृषि प्रयोजन हेतु उल्लेखित व्यक्तियों द्वारा लिया है। और अब उक्त भूमि को औद्योगिक मद व्यपरिवर्तन हेतू आवेदन किया गया है। जिसके लिए अनुविभागीय कार्यालय से 10/03/2022 को ईश्तहार जारी किया गया है।जिसका हम सभी ग्राम पंचायत टांगरगांव सरपंच पचं व ग्रामीण जन सामूहिक रूप से आपत्ति करते हैं।
देखिए वीडियो
फिलहाल क़ुदरगढ़ी स्टील प्लांट की सुगबुगाहट के बाद एक बार फिर से विरोध के स्वर तेज होते दिख रहे हैं।आने वाले दिनों में पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के भी उक्त विरोध में फिर से सक्रिय होने की बात कही जा रही है।अब देखना होगा की स्टील प्लांट की स्थापना को लेकर शासन प्रशासन द्वारा किये जा रहे कवायद से आगामी चुनाव में कांग्रेस सरकार को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
"मामले में बगीचा एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ने बताया कि टांगरगांव के कुछ जमीनों के औद्योगिक डायवर्सन के लिए आवेदन न्यायलय में आया था जिसपर इश्तेहार का प्रकाशन कराया गया है।उक्त भूमि के डायवर्सन को लेकर ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज कराई है जिसकी विधिवत सुनवाई की जाएगी।"
0 Comments