... BREAKING पत्रवार्ता जशपुर : PWD ठेकेदार की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने रात में बतौली-बगीचा स्टेट हाइवे में किया चक्का जाम,सैकड़ों गाड़ी फंसे,बगीचा अंबिकापुर मार्ग अवरुद्ध,जाम में फंसे CMO पर भड़के ग्रामीण ....पुलिस मौके पर

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

BREAKING पत्रवार्ता जशपुर : PWD ठेकेदार की लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने रात में बतौली-बगीचा स्टेट हाइवे में किया चक्का जाम,सैकड़ों गाड़ी फंसे,बगीचा अंबिकापुर मार्ग अवरुद्ध,जाम में फंसे CMO पर भड़के ग्रामीण ....पुलिस मौके पर

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,13 फ़रवरी 2022

BY योगेश थवाईत 

जिले के बगीचा से बतौली अंबिकापुर स्टेट हाइवे में सरडीह चौक में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है जिससे आवागमन बाधित हो गई है।ग्रामीणों की मांग है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा स्टेट हाइवे के किनारे बनाए जा रहे नाली निर्माण को अधुरा छोड़ दिया गया है जिससे पुरा गाँव परेशान है

अंबिकापुर से वापस आ रहे नगर पंचायत सीएमओ नीलेश केरकेट्टा समेत मोहन यादव लगभग 1 घंटे से जाम में फसे हुए हैं उन्होंने बताया कि हजारों की संख्या में दुर्गापारा के लोग सरडीह चौक में जाम कर दिए हैं।ग्रामीणों से बातचीत कर जाम खुलवाने के प्रयास में सीएमओ पर भी ग्रामीण भड़क गए।   


उल्लेखनीय है कि बगीचा बतौली मार्ग में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जहाँ ठेकेदार ने लापरवाही पूर्वक नाली का गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है जिससे आए दिन ग्रामीण परेशान हो रहे हैं वहीँ हादसों को लेकर ग्रामीण डरे हुए हैं।उनकी मांग है कि तत्काल ठेकेदार अधूरे कार्य को पुरा करे।

रात्रि लगभग 9:30 बजे से ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे जाम कर दिया जिसके बाद बगीचा एसडीएम को सुचना मिलते ही उन्होंने प्रशासनिक टीम भेजी और ग्रामीणों से बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया।खबर लिखे जान तक बगीचा पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने की कोशिस कर रही है।

"एसपी विजय अग्रवाल ने चक्का जाम की सुचना पर तत्काल पुलिस बल भेजे जाने की बात कही है।"

SDM आकांक्षा त्रिपाठी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर को मौके पर भेजा गया है ग्रामीणों की मांग के अनुरूप कल से कार्य शुरू करने की बात पर ग्रामीणों ने चक्का जाम खोल दिया है।स्थिति सामान्य है।


Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत