... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : देर रात विधायक का काफिला फंसा जाम में और बन गया माहौल,थिरकने लगे विधायक व समर्थक,सुदूर वनांचल,दुर्गम क्षेत्र में पंहुचे थे जशपुर विधायक विनय भगत,उच्चस्तरीय पुल का भूमिपूजन कर लौट रहे थे वापस,ग्रामीणों ने कहा पहली बार देखा विधायक,अब जगी विकास की आस,जाति धर्म के नाम पर नहीं विकास के दम पर हो राजनीति - विनय भगत

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : देर रात विधायक का काफिला फंसा जाम में और बन गया माहौल,थिरकने लगे विधायक व समर्थक,सुदूर वनांचल,दुर्गम क्षेत्र में पंहुचे थे जशपुर विधायक विनय भगत,उच्चस्तरीय पुल का भूमिपूजन कर लौट रहे थे वापस,ग्रामीणों ने कहा पहली बार देखा विधायक,अब जगी विकास की आस,जाति धर्म के नाम पर नहीं विकास के दम पर हो राजनीति - विनय भगत

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,27 फरवरी 2022

BY योगेश थवाईत

जशपुर विधायक विनय भगत देर रात तक खराब सड़क के कारण जाम में फंसे रहे।दरअसल विधायक अपने काफिले के साथ सन्ना तहसील के खखरा ग्राम पंचायत के बिरासी गांव पंहुचे थे।यहां उन्होंने उच्चस्तरीय पुल निर्माण का भूमिपूजन किया और ग्रामीणों से मुलाकात की।कार्यक्रम खत्म होते शाम हो गई थी।वापस आते वक्त 4 गाड़ियां और पिकअप वाहन खराब सड़क के कारण गांव की तंग गलियों में फंस गई और विधायक भी जाम में फंस गए।बस क्या था जहां जाम में फंसे विधायक महोदय की पूरी टीम ने माहौल बना दिया और लोकगीतों की ऐसी फुहार चली कि विधायक भी थिरकने लगे।

देखिए वीडियो

आपको बता दें कि खखरा से बिरासी गांव के बीच लगभग 3 किलोमीटर सड़क की काफी दुर्दशा है वहीं हल्की बारिश के कारण सड़क कीचड़ से भर चुका है।इस दुर्गम क्षेत्र में पंहुचने के लिए विधायक महोदय को भी काफी जद्दोजहद करना पड़ा।मीडिया को दिए गए बयान में उन्होंने कहा है कि उक्त सड़क के सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देशित करेंगे।वहीं स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी गाड़ियों को ट्रेक्टर से खींचकर बाहर निकलवाया गया और लगभग 11 बजे रात्रि विधायक अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।

उल्लेखनीय है कि जशपुर विधायक रविवार को सन्ना तहसील क्षेत्र के सुदूर वनांचल खखरा के बिरासी गांव पंहुचे यहां उन्होंने करोड़ों की लागत से बनने वाले उच्चस्तरीय पुलिया निर्माण का भूमिपूजन किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ग्रामीणों की आंखों में जिस उम्मीद को उन्होंने जगाया था आज वे उस उम्मीद को वे पूरा कर रहे हैं।उच्च स्तरीय पुल निर्माण के भूमिपूजन के बाद ग्रामीणों ने विधायक विनय भगत का धूमधाम से स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि सन्ना तहसील के खखरा पंचायत का बिरासी गांव आज भी पंहुच विहीन है।बरसात के दिनों में यहां पंहुचना बेहद मुश्किल है।यहां के ग्रामीणों ने विधायक विनय भगत से चुनाव के पहले बिरासी गांव नाला में पुलिया निर्माण की मांग की थी।जिसपर विनय भगत ने शासन को इस पुल का प्रस्ताव भेजकर इसकी स्वीकृति कराई।शासन की निविदा प्रक्रिया के बाद आज उक्त उच्चस्तरीय पुल का भूमिपूजन कर विधायक विनय भगत ने ग्रामीणों की मांग पूरी कर सबका दिल जीत लिया।

उक्त कार्यक्रम में पंहुचे विधायक विनय भगत ने खखरा से बिरासी गांव तक दुर्गम पंहुच मार्ग को जल्द बनवाने की बात कही।उल्लेखनीय है कि बरसात के दिनों में यहां पंहुचना काफी मुश्किल है।वहीं पिछले 24 घंटो से हो रही बारिश के कारण खुद विधायक समेत अन्य ग्रामीणों को कार्यक्रम स्थल तक पंहुचने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।इसके बावजूद ग्रामीणों का उत्साह ऐसा दिखा कि हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने अपनी उपस्थिति देकर अपनी खुशी जाहिर की।

बीजेपी ने ठगने का काम किया

उक्त कार्यक्रम में जशपुर विधायक विनय भगत ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी इतने वर्षों से केवल लोगों को ठगने का काम कर रही है।क्षेत्र दुर्गम,पंहुच विहीन है।35 वर्षों में बीजेपी ने विकास नहीं किया।जाति धर्म की आड़ में राजनीति करते रहे।उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि राजनीति विकास के दम पर करनी चाहिए।उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर गांव ग्रामीणों की सेवा का संकल्प लिया है जिसे वे पूरा कर रहे हैं।

कोरवा जनजाति की आड़ में बीजेपी ने छला-सूरज

जिला कांग्रेस जशपुर के शहर अध्यक्ष ने उक्त कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जशपुर विधायक विनय भगत लगातार ग्रामीणों के बीच जाकर उनकी समस्याओं से रूबरू होकर सतत विकास की ओर अग्रसर हैं।उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से सवाल करते हुए पूछा कि इतने वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने कितने पहाड़ी कोरवाओं को नौकरी दिलाई।उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने जशपुर में पहाड़ी कोरवाओं के नाम पर राजनीति की है।

देखिए वीडियो

चंदन दास की टीम ने बांधा समां

खखरा के बिरासी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम में जशपुरिया संस्कृति की झलक देखने को मिली।यहां चंदन दास की टीम ने नागपुरी गानों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।श्रीमती आरती देवी,श्रीमती चिंता देवी,चंदन दास,पवन कुमार,कलेश्वर, जानम,कमल किशोर,राज केरकेट्टा समेत उनकी टीम ने बेहतर प्रस्तुति के साथ जशपुरिया संस्कृति की मनोरम छटा बिखेर दी और हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

लोकगीत वीडियो

उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत खखरा के सरपंच, उपसरपंच,जनप्रतिनिधियों के साथ कांग्रेस के जिला कांग्रेस महामंत्री संजीव भगत,रामदयाल मांझी,ब्लाक कांग्रेस कमेटी जशपुर शहर अध्यक्ष सूरज चौरसिया,मंगल पांडेय,ठेकेदार,अनूप अग्रवाल,मूलचंद अग्रवाल समेत विभागीय कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत