... संवेदना : "निष्पक्ष पत्रकारिता व निःस्वार्थ समाजसेवी की कमी हमेशा खलेगी - विष्णुदेव साय ,वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय विश्वबंधु शर्मा के परिजनों से मिलकर सांसद गोमती साय ने प्रकट की शोक संवेदना,स्वर्गीय विश्वबंधु शर्मा के परिजनों के आंसु पोंछकर कहा जशपुर का नायाब हीरा हमने खो दिया....परिवार को बंधाया ढाढ़स...

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

संवेदना : "निष्पक्ष पत्रकारिता व निःस्वार्थ समाजसेवी की कमी हमेशा खलेगी - विष्णुदेव साय ,वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय विश्वबंधु शर्मा के परिजनों से मिलकर सांसद गोमती साय ने प्रकट की शोक संवेदना,स्वर्गीय विश्वबंधु शर्मा के परिजनों के आंसु पोंछकर कहा जशपुर का नायाब हीरा हमने खो दिया....परिवार को बंधाया ढाढ़स...

 


जशपुर ,टीम पत्रवार्ता,05 जनवरी 2021

BY योगेश थवाईत

जिले के वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी विश्वबंधु शर्मा के निधन के बाद तमाम राजनैतिक जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उन्हें श्रद्धांजलि स्वरुप अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं।इसी कड़ी में आज सांसद गोमती साय, प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय, बीजेपी के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय, राम प्रताप सिंह, रोहित साय, तुलसी कौशिक, भरत साय,कल्याण आश्रम से शिवराम क्षत्रिय एवं भाजपा के कई नेता उनके घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।

सांसद गोमती साय ने बताया कि जिले के नायाब हीरा हमने खो दिया।उन्होंने स्मृतियों से कुछ बातें निकालीं और बताया कि जशपुर जिले की समस्याओं को प्रखरता और मुखरता के साथ सामने लाना विश्वबंधु की खासियत थी।उनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता था जिसमें जिले के विकास पर वे हमेशा बल देते थे।प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता और निःस्वार्थ समाजसेवी की कमी पूरे जिले को हमेशा खलेगी।उन्होंने परिवार को संबल देते हुए सतत सहयोग की बात कही और उन्हें सांत्वना दिया।

जशपुर थाना प्रभारी श्री ध्रुव,रीडर मुकेश झा, एसडीओपी आर एस परिहार,एडिशनल एसपी प्रतिभा तिवारी ने भी स्वर्गीय विश्व बंधु को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान जिला पुलिस के आला अधिकारी व जशपुर जिले के पत्रकार आशीष मिश्रा,रविन्द्र थवाईत,अमानुल्ला मलिक,प्रेम शर्मा,आनंद गुप्ता,सुनील सिन्हा समेत अन्य भी उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत