... पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ने पालीडीह में 28 लाख की लागत से ढाबा सह कैंटीन का किया शुभारंभ,महिलाएं आर्थिक रूप से बनेंगी सशक्त व होंगी आत्मनिर्भर ....

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ने पालीडीह में 28 लाख की लागत से ढाबा सह कैंटीन का किया शुभारंभ,महिलाएं आर्थिक रूप से बनेंगी सशक्त व होंगी आत्मनिर्भर ....

 


पत्थलगांव,टीम पत्रवार्ता,10 जनवरी 2022

पत्थलगांव के विधायक श्री रामपुकार सिंह ने आज पत्थलगांव विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पालीडीह में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना अंतर्गत 28 लाख की लागत से निर्मित ढाबा सह कैंटीन का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत पालीडीह में निर्मित ढाबा का संचालन किरण स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जाएगा। 

ताकि महिलाएं आर्थिक रूप आत्मनिर्भर बन सकें। महिलाएं ढाबा के माध्यम से स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर विक्रय कर सकेंगी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बधुयारिंन सोनी, आरती सिंह, जनपद सदस्य अनिता खाखा, श्री पवन अग्रवाल, श्री राजेश जैन एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत