... विरोध : कवर्धा विवाद मामले में अंर्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल आया सामने,"दल के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल" के नेतृत्व में युवाओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,कहा किसी पर न हो दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही ..VIDEO

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

विरोध : कवर्धा विवाद मामले में अंर्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल आया सामने,"दल के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल" के नेतृत्व में युवाओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,कहा किसी पर न हो दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही ..VIDEO

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,08 अक्टूबर 2021

कवर्धा में भगवा ध्वज उतारे जाने के बाद हुए दो समुदायों के बीच झड़प व पुलिसिया कार्यवाही को लेकर अंर्तराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ब्लाक अध्यक्ष नितिन  अग्रवाल के नेतृत्व में युवाओं के साथ बाईक रैली निकालकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

दल के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने बताया कि किसी भी धर्म का अपमान वे बर्दाश्त नहीं करेंगे।उन्होंने कवर्धा में दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही को लेकर कहा कि किसी के उपर दुर्भावनापूर्ण कार्यवाही न हो।जय श्रीराम के नारों के साथ बाईक रैली एसडीएमम कार्यालय पंहुची जहाँ कवर्धा की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शित करते हुए राज्यपाल के नाम बगीचा एसडीएम  आकांक्षा त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन के माध्यम से आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की गई है।महामहिम राज्यपाल से निवेदन किया गया है कि छत्तीसगढ़ के किसी भी शहर गांव में ऐसी घटना ना घटे।

देखिए वीडियो


ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्लाक अध्यक्ष नितिन कुमार गर्ग,मृणाल पाठक,ललित नागेश ,अनुज गुप्ता ,नीरज जायसवाल,धनंजय शर्मा,अविनाश गुप्ता,अंकुज गुप्ता,संतोष गुप्ता समेत अन्य युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।समाजसेवी ललित नागेश व मधुसूधन भगत का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत