... ACTiON : " 30 लाख का कैप्सूल" "अब पुलिस करेगी राजसात" देखिए गांजा तस्करों का नया तरीका,जशपुर पुलिस आई हरकत में,लगातार छापेमारी से खुल रहे नए मामले...उड़ीसा से यूपी तक गांजे की खेप पंहुचाने का सौदा 50 हजार में....

Ro no12947/13

Ro no12947/13

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ACTiON : " 30 लाख का कैप्सूल" "अब पुलिस करेगी राजसात" देखिए गांजा तस्करों का नया तरीका,जशपुर पुलिस आई हरकत में,लगातार छापेमारी से खुल रहे नए मामले...उड़ीसा से यूपी तक गांजे की खेप पंहुचाने का सौदा 50 हजार में....

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,30 अक्टूबर 2021

BY योगेश थवाईत

जशपुर के रास्ते उड़ीसा से लेकर यूपी तक गांजा तस्करों के तार अब खुलते जा रहे हैं।गांजा तस्करी के नए नए तरीक़ों का पर्दाफाश कर जशपुर पुलिस लगातार गांजा तस्करी पर नकेल कस रही है।इधर आरोपी गांजा तस्करी के नए तरीके ढूंढ रहे हैं जिसपर जशपुर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।

ताजा मामला है पत्थलगांव का जहां एलुमिना से भरे कैप्सूल वाहन में लगभग 78 किलो गांजा छिपाकर युपी ले जाया जा रहा था।

उक्त गांजे की बड़ी खेप सुन्दरगढ़ से सिंगरौली ले जाया जा रहा था।आरोपी चालक बालिस्टर जायसवाल ने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने करमडीह में गांजे की खेप उसे दी।आरोपी ट्रक चालक बालिस्टर जायसवाल को 78 किलोग्राम गांजा परिवहन के एवज में 50 हजार रू. नगद मिलने वाला था, इससे पूर्व भी आरोपी बालिस्टर जायसवाल द्वारा मादक पदार्थ गांजा का परिहवन कैप्सूल वाहन से किया जा चुका है।

फिलहाल पुलिस ने कैप्सुल वाहन क्र. यूपी 64 एटी 4883 को जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।यह गांजा सुंदरगढ़, तलसरा, तपकरा, पत्थलगांव, सीतापुर, रघुनाथपुर, अंबिकापुर, सिंगरौली होकर युपी जा रहा था।कैप्सुल वाहन ओड़िसा से एलुमिना पावडर लेकर एल्युमिनियम प्लांट में रैनूकूट उत्तर प्रदेश ले जा रहा था। जप्त कैप्सूल वाहन की कीमत लगभग 30 लाख रू. है।एलुमिना पावडर का वजन लगभग 29 टन है जिसकी कीमती 8 लाख रुपए आंकी जा रही है।

बीते दिनों पत्थलगांव थाना के अंतर्गत गांजा तस्करी प्रकरण का मुख्य सरगना पिंटू उर्फ कृष्णकांत वैष्य द्वारा गांजा तस्करी के संबंध में जशपुर पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई थी।

उक्त सूचना के आधार पर एलुमिना के साथ अवैध रूप से कैप्सूल वाहन में मादक पदार्थ गांजा का परिवहन कर ले जा रहे आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है।

जशपुर पुलिस ने अहम खुलासा करते हुए बताया है कि सुन्दरगढ़,जशपुर बार्डर में एम्बुलेंस, यात्री वाहन, मालवाहक गाड़ियों से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की जाती है।लगातार सर्चिंग व वाहनों की जांच की जा रही है।SP विजय अग्रवाल के निर्देशन में अधिनियम के प्रावधानों के तहत गांजा तस्करी में जप्त वाहन को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत