... खबर पत्रवार्ता : कुपोषण के विरुद्ध "नन्हे बच्चों" ने छेड़ा "सुपोषण अभियान",रोचक तस्वीरों के साथ समझिये बच्चों ने कैसे दिया पोषण का सन्देश .....

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : कुपोषण के विरुद्ध "नन्हे बच्चों" ने छेड़ा "सुपोषण अभियान",रोचक तस्वीरों के साथ समझिये बच्चों ने कैसे दिया पोषण का सन्देश .....

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,02 सितम्बर 2021

BY योगेश थवाईत 

जशपुर जिले में छोटे बच्चों ने कुपोषण के खिलाफ सुपोषण अभियान शुरू कर दिया है।बच्चे स्वयं समझकर अब दूसरों को भी पोषण का सन्देश दे रहे हैं।दरअसल जिले के आँगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिका का रोपण किया जा रहा है जहाँ बच्चों को पोषण आहार के बारे में जानकरी दी जा रही है।यहाँ बच्चे उत्साह के साथ जानकारी ले रहे हैं वहीँ रोचकता के साथ दूसरों को भी पोषण का सन्देश दे रहे हैं


उल्लेखनीय है कि पोषण माह अभियान के तहत् जिले के सभी आगंनबाड़ी केन्द्रों में 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह अभियान मनाया जा रहा है। और आंगनबाड़ियों में विभिन्न गतिविधियॉ आयोजित की जा रही है।आंगनबाड़ी केन्द्र के पोषण वाटिका में पौधे रोपण भी किया जा रहा है। पालकों एवं बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल करके पौष्टिक आहार, हरी साग-सब्जियॉ के बारे में जानकारी दी जा रही है। बच्चों ने उत्साह से भिंडी, बरबटी, पत्तागोभी, लौकी, मूली, टमाटर और लाल भाजी आदि सब्जियों की वैश-भूषा में आंबनबाड़ी केन्द्र पहुंचे और नन्हें-मुन्हें बच्चों ने साग-सब्जी और फल-फूल की चित्रकला बनाकर अपने चेहरे में मुखौटा भी लगाया।





Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत