... आन्दोलन : BJP नेता ने कही बड़ी बात,दिव्यांग से दुष्कर्म व छेड़छाड़ के आरोपी चौकीदार और स्वीपर से "DMC" अपने घर में खाना बनवाते थे,झाड़ू पोंछा कराते थे,जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने वाले DMC पर तत्काल दर्ज हो FIR,दिव्यांग केंद्र की जिम्मेदारी दूसरों को दें जिला कलेक्टर, कोतवाली घेराव की तैयारी.....में BJP के युवा नेता

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

आन्दोलन : BJP नेता ने कही बड़ी बात,दिव्यांग से दुष्कर्म व छेड़छाड़ के आरोपी चौकीदार और स्वीपर से "DMC" अपने घर में खाना बनवाते थे,झाड़ू पोंछा कराते थे,जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने वाले DMC पर तत्काल दर्ज हो FIR,दिव्यांग केंद्र की जिम्मेदारी दूसरों को दें जिला कलेक्टर, कोतवाली घेराव की तैयारी.....में BJP के युवा नेता

 

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,26 सितम्बर 2021

BY योगेश थवाईत 

दिव्यांग बच्चों के साथ दुष्कर्म व छेड़छाड़ के मामले में भाजयुमो के जिला प्रभारी नितिन राय ने दो टूक साफ़ शब्दों में कहा है कि सबसे पहले जिला प्रशासन लापरवाह जिला मिशन समन्वयक विनोद पैंकरा को निलंबित करे और तत्काल उनपर एफ़आईआर दर्ज कराए।इधर मामले की जाँच के लिए सरगुजा से क्राईम फोरेंसिक यूनिट छात्रावास पंहुची हुई है जहाँ घटना से सम्बंधित सबूत एकत्रित किए जाने की खबर है

बीजेपी नेता नितिन राय ने वीडियो जारी कर डीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि आरोपी नरेंद्र भगत चौकीदार से वे घर में खाना बनवाते थे वहीँ छात्रावास के स्वीपर से घर में झाड़ू पोंछा तक करवाते थे।शासकीय पैसे का दुरूपयोग करने का गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने तत्काल डीएमसी पर मामला दर्ज करने की मांग की है।

दिव्यांग केंद्र की जिम्मेदारी बदलें कलेक्टर 

नितिन राय ने कहा है कि दिव्यांग केंद्र पिछले कई वर्षों से सफलता पूर्वक संचालित हो रहा था जिसके पीछे एकमात्र उद्देश दिव्यांग बच्चों का उत्थान करना था।पिछले कलेक्टर द्वारा शुरू किए गए इस संसथान से दिव्यांग बच्चों को भविष्य की एक आस जगी थी और वे नए मुकाम की ओर बढ़ने लगे थे।यह योजना अच्छी है यदि यह बंद होगी तो बड़ा आन्दोलन किया जाएगा।उन्होंने तत्काल इस संस्थान की जिम्मेदारी दुसरे किसी जिम्मेदार अधिकारी या विभाग को देने की मांग की है।

फिलहाल बीजेपी नेता डीएमसी पर एफ़ाईआर की मांग को लेकर कोतवाली घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत