... सरोकार : "भूपेश है तो भरोसा" है -विधायक विनय भगत,जिला प्रशासन ने दिखाई संवेदनशीलता,कलेक्टर महादेव कावरे पंहुचे पहाड़ी कोरवा बस्ती,राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों से मुलाकात कर ली उनकी सुध,बदलने लगी पिछड़ेपन की तस्वीर,कलेक्टर ने कहा "हर मामले पर प्रशासन सजग व संवेदनशील"मूलभूत सुविधाओं के साथ मिलेगा समुचित ईलाज,कुपोषण के विरुद्ध चल रहा सघन अभियान,मृतिका पद्मा के परिवार को सौंपी गई 20 हजार की सहायता राशि....

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

सरोकार : "भूपेश है तो भरोसा" है -विधायक विनय भगत,जिला प्रशासन ने दिखाई संवेदनशीलता,कलेक्टर महादेव कावरे पंहुचे पहाड़ी कोरवा बस्ती,राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों से मुलाकात कर ली उनकी सुध,बदलने लगी पिछड़ेपन की तस्वीर,कलेक्टर ने कहा "हर मामले पर प्रशासन सजग व संवेदनशील"मूलभूत सुविधाओं के साथ मिलेगा समुचित ईलाज,कुपोषण के विरुद्ध चल रहा सघन अभियान,मृतिका पद्मा के परिवार को सौंपी गई 20 हजार की सहायता राशि....

 

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,16 सितंबर 2021

By योगेश थवाईत

जशपुर जिला प्रशासन की संवेदशीलता ने एक बार फिर से राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा परिवार के चेहरों पर खुशी ला दी है।पीड़ित परिवार ने सरकार के प्रति विश्वास प्रकट करते हुए शासन को धन्यवाद दिया।कलेक्टर महादेव कावरे,जिला पंचायत सीईओ केएस मंडावी ,सीएमएचओ पी सुथार,एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी,सीईओ विनोद सिंह समेत पुरा प्रशासनिक अमला बगीचा वार्ड 10 के पहाड़ी कोरवा बस्ती पंहुचा था जहां उन्होंने पहाड़ी कोरवा परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना।यहां उन्होंने मूलभूत सुविधा सड़क,बिजली पानी की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया साथ ही सनु कोरवा की बेटी के असामयिक मौत पर 20 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की।उन्होंने अन्य 3 बच्चों के समुचित इलाज के लिए उन्हें बाहर भेजे जाने की बात कही है।

देखिये कलेक्टर कैसे पंहुचे पहाड़ी कोरवाओं तक

Video

उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत बगीचा के वार्ड 10 में सनु कोरवा की 15 वर्षीय बेटी पद्मा की असामयिक मौत हो गई थी।वहीं उनके परिवार में 3 अन्य बच्चों की हालत भी गंभीर बनी हुई है।कुपोषण के विरुद्ध जिला प्रशासन ने संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवारों की सुध ली और उन्हें रेडक्रॉस के माध्यम से 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया और परिवार के प्रति सांत्वना प्रकट की ।

अंधेरे में कीचड़ भरे रास्तों से गुजरा प्रशासन

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अमला नगर पंचायत बगीचा के वार्ड 10 पंहुचा जहां कलेक्टर, एसडीएम समेत जिला पंचायत सीईओ,सीएमएचओ,जनपद सीईओ,नगर पंचायत सीएमओ व अन्य अधिकारी कर्मचारी कीचड़ भरे पगडंडी को पार कर कोरवा परिवारों से मिलने पंहुचे।यहां पंहुचते तक शाम हो चुकी थी और अंधेरा हो चुका था यहां बिजली की समस्या को देखते हुए उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को तत्काल निर्देशित करते हुए बिजली सप्लाई चालू करने व स्ट्रीट लाईट लगवाने का निर्देश दिया।उनकी बस्ती में सभी परिवारों से तत्काल विद्युत कनेक्शन आवेदन भरवाकर बीपीएल श्रेणी में निःशुल्क विद्युत कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बनेगी सड़क,होगा पेयजल का विस्तार

कलेक्टर महादेव कावरे ने पहाड़ी कोरवा जनजाति परिवार के अन्य सदस्य सुकु,सुधन और अन्य परिवारों से राशन,बच्चों की शिक्षा के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।यहां सड़क की समस्या को तत्काल दुरुस्त करने के लिए उन्होंने सीएमओ नगर पंचायत को निर्देशित किया।

परिवार के अन्य बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में सीएमएचओ डॉ पी सुथार व डॉ आरएन दुबे ने परिवार के अन्य  सदस्यों की तत्काल जांच की और कोई अनुवांशिक न्यूरोलॉजिकल बीमारी होने की आशंका पर कलेक्टर ने उन्हें अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजने के निर्देश दिए,ताकि उनका समुचित इलाज विशेषज्ञों के माध्यम से किया जा सके।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ केएस मंडावी, मुख्य चिकित्सा सवास्थ्य अधिकारी पी सुथार,डीपीएम गणपत नायक,एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ,जनपद सीईओ बगीचा विनोद सिंह,बीईओ एमआर यादव,सीएमओ नीलेश केरकेट्टा,वार्ड पार्षद श्रीमती प्रेरणा थवाईत,समाजसेवी श्रीमती गीता सिन्हा,विद्युत विभाग के अधिकारी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे | 

कलेक्टर ने सनु कोरवा से परिवार  के सबंध में जानकारी ली जिसमें उसने बताया कि उनका बेटा कहरू राम बगीचा के बालक छात्रवास में भृत्य की नौकरी में हैं।जिसे हर माह वेतन भी मिलता है |उचित मूल्य दुकान से 50 किलो चावल भी मिलता है और ब्लादर पाठ में उनका पैतृक 10 एकड़ जमीन जिसमें वे खेती करते हैं।

उक्त मामले में तत्काल संवेदनशीलता दिखाते हुए जिला कलेक्टर ने जिस तत्परता के साथ पहाड़ी कोरवा परिवारों की सुध ली,उनके घर तक आकर उनका हाल चाल जाना इसके लिए नगर पंचायत बगीचा वार्ड 10 की पार्षद श्रीमती प्रेरणा थवाईत ने जिला प्रशासन,स्थानीय प्रशासन समेत जिला कलेक्टर महादेव कावरे व एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी के प्रति आभार व्यक्त किया है। 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत