... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : "बिना अनुमति" स्टील प्लांट के समर्थन में रोजगार की मांग को लेकर निकाली गई "बाईक रैली" SDM ने कहा नहीं ली गई कोई स्वीकृति...... पुलिस ने रोका,रैली हुई समाप्त ....

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : "बिना अनुमति" स्टील प्लांट के समर्थन में रोजगार की मांग को लेकर निकाली गई "बाईक रैली" SDM ने कहा नहीं ली गई कोई स्वीकृति...... पुलिस ने रोका,रैली हुई समाप्त ....

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,30 जुलाई 2021

BY योगेश थवाईत 

जिला कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई स्थगित करने के बाद कम्पनी के समर्थन में कुछ युवाओं ने कांसाबेल शहर में बाईक रैली निकालकर प्लांट का समर्थन किया।वहीँ बगीचा एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी  ने बताया कि उनके पास अनुमति के लिए कोई आवेदन नहीं आया है और न ही रैली की कोई अनुमति दी गई है।लिहाजा पुलिस ने रैली को रोक दिया और रैली समाप्त हो गई

देखिए वीडियो 

उल्लेखनीय है कि आगामी 4 अगस्त को कांसाबेल के टांगरगाँव में होने वाली स्टील प्लांट की जनसुनवाई को कलेक्टर ने स्तःगित कर दिया है जिसके बाद प्लांट के समर्थक रोजगार की मांग को लेकर कांसाबेल के मुख्य मार्ग में बाईक रैली करते नजर आए।सैकड़ो की संख्या में बाईक सवारों ने अपनी आवाज बुलंद की और रोजगार की मांग के साथ प्लांट स्थापित करने की मांग करते नजर आए।

कांसाबेल मुख्य मार्ग में बाईक रैली के शुरू होते ही टांगरगाँव की ओर जाने से कांसाबेल पुलिस ने उन्हें रोक दिया और बाईक रैली स्थगित कर दी गई।दरअसल एसडीएम से किसी प्रकार की बाईक रैली की अनुमति नहीं ली गई थी और नियम कानून को ताक में रखकर  बिना अनुमति रैली का आयोजन किया जा रहा था।

स्टील प्लांट के विरोध में ग्रामीण पहले से एकजुट हैं और लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लिहाजा प्रशासन हर तरफ से अलर्ट है।किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मत न हो।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत